Radhika Apte Marriage: मलयालम, तेलुगू, बंगाली, तमिल, मराठी, अंग्रेजी और हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ने वाली राधिका आप्टे ने बहुत तेजी के साथ फिल्मों की दुनिया में खुद को साबित किया है. राधिका ने फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी (Vaah Life Ho To Aisy) से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि वो शोर इं सिटी फिल्म में मुख्य किरदार में नज़र आई थीं.


गुपचुप की शादी


सात सितंबर 1985 में जन्मी राधिका आप्टे बचपन से ही अभित्री बनना चाहती थी. हालांकि फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने ब्रेक लेकर लंदन में डांस सीखने का फैसला किया. इसी फैसले से उनकी ज़िंदगी में उनका हमसफर आया. दरअसल राधिका आप्टे की लंदन में म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से मुलाकात हुई. दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे और साल 2012 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. लेकिन इस बात का खुलासा उन्होंने साल 2013 में किया और सबको चौंका दिया.


राधिका आप्टे ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया. फैंस उनके अभिनय के दीवाने हैं. पार्च्ड, लस्ट स्टोरी, कबाली, बदलापुर, अंधाधुन और पैडमैन में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया. इसके साथ उनका शुमार उन एक्ट्रेस में किया जाता है जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं.  राधिका आप्टे (Radhika Apte) की आने वाली फिल्मों में विक्रम वेधा (Vikram Vedha), मिर्सेज अंडरकवर (Mrs. Undercover) और मोनिका. ओ माई डार्लिंग (Monica O My Darling) जैसी फिल्में शामिल हैं.


Mumtaz Rajesh Khanna Bonding: जब मुमताज़ की शादी की खबर सुन राजेश खन्ना का हआ ऐसा हाल, कहा था- मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया


Janhvi Kapoor On Mother: मां श्रीदेवी की बताई गलत स्पेलिंग को 8 साल तक सही मानती रहीं जान्हवी कपूर, जानें पूरा मामला