ऋषि कपूर ने जूही चावला के साथ दी कई सुपरहिट फिल्में, शादी के बाद भी अभिनेत्री से जुड़ता रहा नाम
ऋषि कपूर का नाम डिंपल कपाड़िया, दिव्या भारती और जूही चावला जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा.ऋषि कपूर ने जूही चावला के साथ 90 के दशक में ‘बोल राधा बोल’, ‘दरार’, 'ईना मीना डीका' और 'साजन का घर' जैसी कई फिल्में कीं.
मुंबई: आज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. ऋषि के निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. हर कोई अपने-अपने शब्दों में ऋषि को याद कर रहा है और उन्हें ऋद्धांजलि दे रहा है. 1970 में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले ऋषि कपूर ने कई सुपरहिट फिल्में दी. उन्हें बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहा जाता था. अपने फिल्मी करियर के दौरान ऋषि कपूर का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में जूही चावला रहीं.
90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी थी ऋषि कपूर-जूही चावला की जोड़ी
ऋषि कपूर ने जूही चावला के साथ 90 के दशक में ‘बोल राधा बोल’, ‘दरार’, 'ईना मीना डीका' और 'साजन का घर' जैसी कई फिल्में कीं. इनमें से कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. उस दौरान ऋषि कपूर और जुही चावला की जोड़ी सुपरहिट हुआ करती थी. साथ ही दोनों कलाकारों के अफेयर की चर्चाएं भी जोरों पर हुआ करती थी. ऋषि की शादी के बाद भी जुही चावला के साथ उनका नाम जोड़ा जाता रहा.
साल 2018 के सितंबर महीने में ऋषि कपूर और जुही चावला को लेकर एक फिल्म बनाने का एलान हुआ. करीब 22 साल बाद दोनों सितारे साथ आने वाले थे, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ऋषि कपूर को कैंसर होने की पुष्टि हुई और वह इलाज कराने अमेरिका चले गए. इस फिल्म के दिल्ली में कई सीन भी फिल्माए जा चुके हैं.
Waiting to join the unit , shoot in delhi , and scrabble championships with Chintuji ..!!!????..????..???????????????? @chintskap @HoneyTrehan @vivekkrishnani #AbhishekChaubey #HiteshBhatia pic.twitter.com/YCGz03Pc80
— Juhi Chawla (@iam_juhi) September 17, 2018
...जब घर छोड़कर चली गईं थीं नीतू!
ऋषि कपूर का नाम डिंपल कपाड़िया, दिव्या भारती और जूही चावला जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. इस बीच 90 के दशक में जुही चावला से उनके अफेयर्स की खबरें सामने आने लगीं. कहा तो यहां तक जाता ऋषि की हरकतों से परेशान होकर एख बार नीतू सिंह घर तक छोड़कर चली गई थी, लेकिन किसी तरह ऋषि उन्हें मनाकर वापस ले आए. खुद नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘’ ऐसा नहीं है कि मुझे शादी के बाद ऋषि के अफेयर्स के बारे में पता नहीं था, लेकिन मैं सब कुछ जानकर भी अंजान बनीं रहती थी, क्योंकि मुझे अपनी शादी बचानी थी.’’ ऋषि कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला था कि उनके नीतू के अलावा शादी से पहले उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं.
ऋषि-जूही ने किन-किन फिल्मों में साथ काम किया
ऋषि कपूर और जूही चावला ने 1989 में चांदनी, 1992 में रिश्ता हो तो ऐसा और बोल राधा बोल, 1993 में इजज्त की रोटी, 1994 में साजन का घर, घर की इज्जत और ईना मीना डीका और 1996 में दरार जैसी फिल्मों में साथ काम किया.
यह भी पढ़ें-
नहीं रहे ऋषि कपूर: परिवार ने कहा- ‘अस्पताल में भी वह आखिर वक्त तक सभी का मनोरंजन करते रहे’
कपूर खानदान ने 9 दशक पहले सिनेमा में रखा था कदम, समझिए ऋषि कपूर का पूरा फैमिली कनेक्शन