जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी
ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पैरवी देश के जाने माने वकील सतीश मानशिंदे कर रहे हैं. सतीश मानशिंदे हाईप्रोफाइल केस लड़ने में एक्सपर्ट माने जाते हैं.
![जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी Know about satish manshinde who is handling the case of aryan khan? जानिए कौन हैं Aryan Khan के हाई प्रोफाइल वकील Satish Manshinde? Rhea के साथ Salman Khan और Sanjay Datt की भी कर चुके हैं पैरवी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/a5cafcb19febe94bc773cedc958766f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है. शाहरुख ने अपने बेटे को बचाने के लिए हाई प्रोफाइल वकील सतीश मानशिंदे पर भरोसा जताया. सतीश मानशिंदें जाने-माने क्रिमिनल लॉयर हैं. वो देश के सबसे मंहगे और हाई प्रोफाइल वकीलों में आते हैं. वो कई बॉलीवुड सितारों के केस संभाल चुके हैं. इनमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सुर्खियों में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से लेकर संजय दत्त और सलमान खान जैसे सुपरस्टार भी शामिल हैं.
राम जेठमलानी से सीखीं वकालत की बारीकियां
सतीश मानशिंदे कर्नाटक के धनोआ से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने यहां से कानून की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख कर लिया. साल 1983 से सतीश मानशिंदे ने अपनी वकालत शुरू कर दी. शुरुआती दिनों में उन्होने देश के जाने-माने क्रिमिनल लॉयर राम जेठमलानी को असिस्ट किया. दस साल तक राम जेठमलानी जैसे बड़े वकील के साथ काम करने के बाद उनसे कानून के कई दांव-पेच सीखे और उनकी बारीकियां सीखीं. जिसके बाद उन्होंने नेताओं और हाई प्रोफाइल केस लेना शुरू कर दिया.
संजय दत्त को दिलाई जमानत
सतीश मानशिंदे का नाम सबसे पहले उस वक्त सुर्खियों में आया था जब मुंबई बम धमाकों के मामले में उन्होंने संजय दत्त की पैरवी का जिम्मा उठाया था. ये केस काफी बड़ा था, जिसमें संजय दत्त का बच पाना काफी मुश्किल दिख रहा था, लेकिन सतीश ने अपने दांव-पेच से संजय दत्त को जमानत दिलवा कर खुद को देश के सबसे बड़े क्रिमिनल लॉयर की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया था.
सलमान खान का केस भी लड़ चुके हैं
साल 2002 में सतीश मानशिंदे अभिनेता सलमान खान का केस भी हैंडल कर चुके हैं. काला हिरण शिकार मामले में उन्होने सलमान खान को जमानत दिलवाई साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव केस में उन्होंने सलमान को पहले जमानत दिलवाई और फिर उन्हें इस केस बरी कर दिया गया
रिया चक्रवर्ती का भी केस लड़ा
पिछले साल भी सतीश मानशिंदे उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होने अभिनेता सुशांत सिंह केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का केस लड़ा. चर्चा ये भी हुई कि रिया उनकी फीस कैसे अफॉर्ड कर पा रही हैं?
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)