एक्सप्लोरर
Advertisement
जानें- श्रीदेवी ने कब शादी की, किसे की, कहां पैदा हुई, पिता क्या करते थे और उनकी कितनी संतानें हैं
मुंबई: आज बॉलीवुड ग़म में डूबा हुआ है. पूरे बॉलीवुड में सदमे की लहर है. क्योंकि अपने जमाने की सबसे बड़ी अदाकारा और पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी अब नहीं रहीं. बीती रात दिल का दौरा पड़ने से दुबई में उनका निधन हो गया है. आइए जानते हैं श्रीदेवी के बारे में:-
- श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के शहर शिवकासी में 13 अगस्त 1963 में हुआ. उनके पिता जहां तमिल थे तो वहीं मां तेलुगू थीं. पिता का नाम अय्यपन और मां का नाम राजेश्वरी है. उनके पिता पेश से वकील थे. श्रीदेवी को एक बहन और दो सौतेले भाई हैं.
- श्रीदेवी ने 1996 में चुपके से फिल्म प्रोड्यूसर और अनिक कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली. ये रिश्ता सदा चला और खूब खुशगवार रहा. रिश्ते में कभी कड़वाहट की कोई खबर नहीं रही.
- बोनी कपूर से श्रीदेवी की दो बेटियां हैं. जाह्नवी और खुशी. दुबई में आज जब श्रीदेवी का निधन हुआ तो उनकी छोटी बेटी खुशी उनके साथ थीं, लेकिन जाह्नवी आखिरी वक़्त में अपने मां के साथ नहीं थीं. वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में थीं. 54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें
- आपको बता दें कि श्रीदेवी ने 'जैसे को तैसा', 'जूली', 'सोलहवां साल', 'हिम्मतवाला', 'जस्टिस चौधरी', 'जानी दोस्त', 'कलाकार', 'सदमा', 'अक्लमंद', 'इन्कलाब', 'जाग उठा इंसान', 'नया कदम', 'मकसद', 'तोहफा', 'बलिदान', 'मास्टर जी', 'सरफरोश','आखिरी रास्ता', 'भगवान दादा', 'धर्म अधिकारी', 'घर संसार', 'नगीना', 'कर्मा', 'सुहागन', 'सल्तनत', 'औलाद', 'हिम्मत और मेहनत', 'नजराना', 'जवाब हम देंगे', 'मिस्टर इंडिया', 'शेरनी', 'सोने पे सुहागा', 'चांदनी', 'गुरु', 'निगाहें', 'बंजारन', 'फरिश्ते', 'पत्थर के इंसान', 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'हीर रांझा', 'चंद्रमुखी', 'गुमराह', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'चांद का टुकड़ा', 'लाडला', 'आर्मी', 'मि. बेचारा', 'कौन सच्चा कौन झूठा', 'जुदाई', 'मिस्टर इंडिया 2' जैसी फिल्मों में काम किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion