मुंबई: आज बॉलीवुड ग़म में डूबा हुआ है. पूरे बॉलीवुड में सदमे की लहर है. क्योंकि अपने जमाने की सबसे बड़ी अदाकारा और पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी अब नहीं रहीं. बीती रात दिल का दौरा पड़ने से दुबई में उनका निधन हो गया है. आइए जानते हैं श्रीदेवी के बारे में:-




  • श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के शहर शिवकासी में 13 अगस्त 1963 में हुआ. उनके पिता जहां तमिल थे तो वहीं मां तेलुगू थीं. पिता का नाम अय्यपन और मां का नाम राजेश्वरी है. उनके पिता पेश से वकील थे. श्रीदेवी को एक बहन और दो सौतेले भाई हैं.

  • श्रीदेवी ने 1996 में चुपके से फिल्म प्रोड्यूसर और अनिक कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली. ये रिश्ता सदा चला और खूब खुशगवार रहा. रिश्ते में कभी कड़वाहट की कोई खबर नहीं रही.

  • बोनी कपूर से श्रीदेवी की दो बेटियां हैं. जाह्नवी और खुशी. दुबई में आज जब श्रीदेवी का निधन हुआ तो उनकी छोटी बेटी खुशी उनके साथ थीं, लेकिन जाह्नवी आखिरी वक़्त में अपने मां के साथ नहीं थीं. वो अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में थीं.
    54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें

  • आपको बता दें कि श्रीदेवी ने  'जैसे को तैसा', 'जूली', 'सोलहवां साल', 'हिम्मतवाला', 'जस्टिस चौधरी', 'जानी दोस्त', 'कलाकार', 'सदमा', 'अक्लमंद', 'इन्कलाब', 'जाग उठा इंसान', 'नया कदम', 'मकसद', 'तोहफा', 'बलिदान', 'मास्टर जी', 'सरफरोश','आखिरी रास्ता', 'भगवान दादा', 'धर्म अधिकारी', 'घर संसार', 'नगीना', 'कर्मा', 'सुहागन', 'सल्तनत', 'औलाद', 'हिम्मत और मेहनत', 'नजराना', 'जवाब हम देंगे', 'मिस्टर इंडिया', 'शेरनी', 'सोने पे सुहागा', 'चांदनी', 'गुरु', 'निगाहें', 'बंजारन', 'फरिश्ते', 'पत्थर के इंसान', 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'हीर रांझा', 'चंद्रमुखी', 'गुमराह', 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'चांद का टुकड़ा', 'लाडला', 'आर्मी', 'मि. बेचारा', 'कौन सच्चा कौन झूठा', 'जुदाई', 'मिस्टर इंडिया 2' जैसी फिल्मों में काम किया.


यह भी पढ़ें-

शोक में डूबा बॉलीवुड, जानें प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित बड़े सितारों ने क्या कहा 

सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम की भी स्टार थीं श्रीदेवी

जाह्नवी को ज़िंदगी भर सताएगा आखिरी पलों में मां के साथ नहीं होने का ग़म

श्रद्धांजलि: जानिए- चार साल की श्री कैसे बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी

54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें

श्रीदेवी ने कब शादी की, किसे की, कहां पैदा हुई, पिता क्या करते थे और उनकी कितनी संतानें हैं