जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल
Sunny Deol Affair: सनी देओल अपनी लवलाइफ के चलते फिल्मी गलियारों में काफी शौहरत लूट चुके हैं. उनका नाम अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है.
![जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल Know about Sunny Deol Affairs with Amrita Singh and Dimple Kapadia जब डिंपल कपाड़िया के साथ Sunny Deol का जुड़ा नाम, अमृता सिंह के इस खुलासे के बाद मच गया था बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/22bc9f107f0eeb0a9404e3e2c5c14c9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Affair: फिल्म बेताब (Betaab) से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले अभिनेता सनी देओल को उनके एक्शन और बेहतरीन डायलॉग्स डिलीवरी के लिये जाना जाता है. फिल्म बेताब से रातों रात स्टार बने सनी देओल 90 का दशक आते-आते काफी बड़े स्टार बन गये थे. अपनी सफलता के साथ अपनी लव लाइफ (Love Life) को लेकर सनी देओल लाइमलाइट में रह चुके हैं.
सनी देओल की लव लाइफ और शादी
फिल्म बेताब की रिलीज के बाद सनी देओल और अमृता सिंह काफी करीब आ गये थे. बॉलीवुड की गलियों में दोनों के अफेयर की चर्चा आम हो चुकी थी, लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद ये खबर फैल गई कि सनी देओल अमृता सिंह के अलावा लंदन की पूजा नाम की लड़की को भी डेट कर रहे हैं. इसके साथ उनकी पूजा से शादी की खबर ने अमृता का दिल तोड़ दिया.
शादी के बाद अफेयर
सनी देओल की शादी के बाद उनकी लाइफ में डिंपल कपाड़िया ने एंट्री ली. दोनों ने आग का गोला, अर्जुन, गुनाह, मंजिल-मंजिल और नरसिम्हा जैसी शानदार फिल्में की. उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा था. इसी के बाद सनी देओल का नाम राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया के साथ जुड़ गया. दोनों के अफेयर की खबरें आम होने लगीं. इसी के बाद डिंपल अपने पति से अलग रहने लगीं और रिपोर्ट्स में ये बात भी कही गई कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त डिंपल की बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकल सनी देओल को छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थीं.
अमृता सिंह ने की पुष्टि
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के अफेयर का खुलासा सनी की पूर्व प्रेमिका अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एक इंटरव्यू में किया था. इसके बाद सनी की पत्नी पूजा (Pooja) ने उन्हें धमकी दी, जिसके बाद सनी ने परिवार को चुना.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)