Thank God से पहले इन फिल्मों पर लग चुका है धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, PK से 'आदिपुरुष' तक ये फिल्में हैं शामिल
Bollywood Controversial Films: अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड में भगवान चित्रगुप्त के कैरेक्टर को गलत तरीके से दिखाए जाने को लेकर धार्मिक विवाद हो गया है.
The Controversial Film Of Bollywood: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'थैंक गॉड' के फिल्मी पर्दे पर उतरने से पहले ही विवाद हो चुका था. कुछ धार्मिक संगठनों ने फिल्म में 'भगवान चित्रगुप्त' को सही ढंग से न दिखाए जाने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाले संगठनों का ये कहना है कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी फिल्म पर धार्मिक विवाद हुआ हो. इससे पहले भी कई फिल्मों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग चुका है. आइए जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में.
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा
सितंबर के महीने में रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' को लेकर भी धार्मिक विवाद हो चुका है. फिल्म में एक सीन है जिसमें शिवा चप्पल पहन कर ही मंदिर के अंदर चला जाता है. इस दृश्य को देखने के बाद कई धार्मिक संगठनों की भावनाओं को चोट पहुंची. इसके बाद उन संगठनों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी थी. इसके अलावा जब रणबीर और आलिया भगवान शिव के दरबार में माथा टेकने के लिए गये तो उन्हें दर्शन भी नहीं करने दिए.
आदिपुरुष
प्रभास और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर लॉन्च होने के बाद धार्मिक विवाद हो गया. दरअसल फिल्म में रावण और हनुमान के लुक को देखकर हिंदू धार्मिक संगठनों ने विरोध कर दिया. संगठनों ने फिल्म को बैन करने की भी मांग कर दी है. 'आदिपुरुष' जनवरी 2023 में रिलीज की जाएगी.
काली
लीना मणिकाई की फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर भी धार्मिक विवाद हो चुका है. दरअसल फिल्म के पोस्टर में मां काली के रूप में एक एक्ट्रेस को हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़े और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. इसी के बाद फिल्म को बैन करने की मांग की गई.
पीके
आमिर खान की साल 2014 में आई 'पीके' पर भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.