Film Based On History: बॉलीवुड में मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam), ताजमहल (Tajmahal), जोधा अकबर (Jodha Akbar), पानीपत (Panipat), मंगल पांडे (Mangal Pandey), रजिया सुल्तान (Razia Sultan) जैसी ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण हो चुका है. इन्हीं फिल्मों में एक फिल्म का नाम बॉजीराव मस्तानी (Bajirau Mastani) है, जो कि एनएस इनामदार (NS Inamdar) के नावेल राउ (Rau) पर आधारित है. इसमें मराठा साम्राज्य के पेशवा बाजीराव और बुन्देलखंड की राजपूत मुस्लिम राजकुमारी मस्तानी की प्रेम कहानी को दिखाया गया. इस फिल्म को फिल्मी पर्दे पर संजय लीला भंसाली ने 2015 में उतारा. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, मिलिंद सोमन और तन्वी आजमी ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं अदा की.


फिल्म की कहानी?


फिल्म की कहानी पेशवा बाजीराव के जीवन पर आधारित है, जो पूरे देश में मराठा साम्राज्य का राज्य देखना चाहते हैं. इसी बीच बुंदेलखंड की राजकुमारी मस्तानी पेशवा बाजीराव से अपने राज्य को बचाने के लिए मदद मांगती हैं. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो जाती है. पेशवा परिवार उन दोनों की मोहब्बत को कभी स्वीकार नहीं करता. मस्तानी के प्रति पेशवा परिवार की नफरत इस हद तक बढ़ जाती है कि पेशवा बाजीराव की गैर मौजूदगी में उसे कैद कर उसकी हत्या कर दी जाती है. जिसके बाद पेशवा भी अपने प्राण त्याग देते हैं.


ये फिल्म शानदार संगीत, बेहतरीन गानों और अच्छे एक्शन सीन से लबरेज थी. फिल्म में ऐतिहासिक पलों को अच्छे ढंग से जिंदा किया गया है. शायद इसी वजह से फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड्स के साथ नौ फिल्म फेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कामयाबी हासिल की. 145 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 356 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में रणवीर और दीपिका की जोड़ी ने धमाल मचा दिया. इससे पहले भी दोनों कई फिल्मों में मिलकर कामयाबी के रिकॉर्ड बना चुके हैं.


Chandan Roy Sanyal Struggle: स्ट्रगल के दिनों में फ्लैट का किराया भरने की फिक्र में रहते थे आश्रम के 'भुप्पा स्वामी', आमिर की इस फिल्म से किया था डेब्यू


TV के इन कामयाब सितारों ने फिल्मों के लिए छोड़ा था छोटा पर्दा, फ्लॉप होने पर लेना पड़ा ये बड़ा फैसला