Actresses Education: आलिया 10वीं तो कैटरीना ड्रॉप आउट, जानिए बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां कितनी पढ़ी लिखी हैं
Actress Education: अपनी मनमोहक अदाओं और एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीतने वाली कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, राधिका आप्टे और इलियाना डिक्रूज ने कहां तक पढ़ाई कर रखी है.
Bollywood Actresses Education: कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट इस वक्त हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं. वहीं राधिका आप्टे अपने दमदार अभिनेय की वजह से समीक्षकों की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वहीं इलियाना डिक्रूज ने भी कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. इन सितारों के फैंस की तादाद बहुत बड़ी है. इनके फैंस इनसे जुड़ी हर बात जानने को बेताब रहते हैं. ऐसे में हम आपको ये बता रहे हैं कि ये अभिनेत्रियां कितनी पढ़ी लिखी हैं.
कैटरीना कैफ
हांगकांग में 16 जुलाई 1983 को जन्मी कैटरीना कैफ ने बहुत तेजी के साथ सफलता की उड़ान भरी है. फिल्म बूम के जरिए उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी और आज सिने जगत की कामयाब अभिनेत्रियों में इनका शुमार है. कैटरीना के फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि उन्होंने अपनी एजुकेशन अपनी मां से हासिल की. अपने फिल्मी करियर के चलते उन्होंने लंदन में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
आलिया भट्ट
15 मार्च 1993 को महेश भट्ट के घर जन्मीं आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की एक स्टार हैं. अपनी पहली ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली आलिया भट्ट ने मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से मात्र हाइस्कूल तक यानी 10वीं तक ही शिक्षा हासिल की है.
राधिका आप्टे
बॉलीवुड में अपनी सबसे अलग एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को हुआ था. फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से इनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई थी. महाराष्ट्र के तिलक नगर हाइस्कूल डोम्विली से इनकी स्कूलिंग हुई. हायर एजुकेशन के लिए ये फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे गईं और वहां से गणित और अर्थशास्त्र में बैचलर की डिग्री हासिल करने के साथ लंदन के ट्रिनिटी लबान से डांस स्टडी में डिप्लोमा भी किया.
इलियाना डिक्रूज
1 नवंबर 1987 को जन्मी इलियाना डिक्रूज भी बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं. फिल्म बर्फी से उन्होंने अपने फिल्मी सफर को शुरू किया. देखते ही देखते वो एक सफल अभिनेत्री बन गईं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई से ग्रेजुएशन किया है.