Education of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान की देश और दुनिया में जबरदस्त फैन फालोइंग है. वो अपनी शानदार एक्टिंग से तीन दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 1992 में आई फिल्म दीवाना (Deewana) से बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर का आगाज करने वाले शाहरुख ने अपने करियर में जबरदस्त ब्लॉकबास्टर फिल्में दी हैं.


शाहरुख खान द्वारा किए गए रोल आज भी एक मिसाल हैं. जैसे फिल्म डर (Dar) में निभाया गया निगेटिव किरदार राहुल, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) में राज का किरदार, फिल्म दिल तो पागल है (Dil to Pagal hai) में राहुल का रोल, फिल्म स्वदेश (Swades) में मोहन भागर्व का रोल, फिल्म वीर जारा (Veer Zara) में वीर प्रताप सिंह का किरदार, फिल्म जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) में मेजर समर आनंद का किरदार और फिल्म माइ नेम इज खान (My Name is Khan) में रिजवान खान का किरदार. ऐसे कई किरदारों से शाहरुख ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. 


पढ़ाई-लिखाई


शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उनके परिवार ने उन्हें नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा. वो पढ़ाई में काफी अच्छे स्टूडेंट रह चुके हैं. स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के हंसराज कॉलेज से बीए आनर्स किया. इसके बाद मास कम्युनिकेशन में मास्टर करने लिए दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) भी गए, लेकिन किसी कारण से अपना मास्टर्स पूरा नहीं कर सके.


London में Shah Rukh Khan से मिलकर गदगद हुआ ये पाकिस्तानी शेफ, लिखा- अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो...


तो इस वजह से टूट गया था Dilip Kumar और मधुबाला का रिश्ता, वजह जानकर लगेगा शॉक