Education of Bollywood Actors: बॉबी देओल (Bobby Deol), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में गिना जाता है. इन सितारों ने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में खुद की जगह बनाई है. भले ही बॉबी(Bobby Deol) देओल और फरहान अख्तर(Farhan Akhtar) फिल्मी परिवार से आते हैं, लेकिन इनके टैलेंट से कोई इनकार नहीं कर सकता. फैंस इनकी हर बात जानने को बेचैन रहते हैं ऐसे में आज हम आपको इन सितारों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बता रहे हैं.
बॉबी देओल
1995 में आई फिल्म बरसात से अपने करियर को शुरू करने वाले बॉबी देओल का जन्म धर्मेंन्द्र के घर हुआ. बरसात, गुप्त जैसी हिट फिल्में देकर बॉबी ने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाने सफलता हासिल की. बॉबी पढ़ाई में भी काफी बेहतर छात्र रह चुके हैं. उन्होंने मुम्बई के मिठिबाई कॉलेज से कामर्स में ग्रेजुएशन किया है.
फरहान अख्तर
हिंदी सिने जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले फरहान अख्तर का जन्म जावेद अख्तर के घर हुआ. फरहान न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि निर्देशक, सिंगर और राइटर भी हैं. फरहान का नाम इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड कलाकारों में लिया जाता है. इनके बारे में शायद ही ये बात किसी को पता हो कि उन्हें एटेंडेंस न पूरी होने के कारण एचआर कॉलेज ऑफ कामर्स एंड इकोनॉमिक्स से डिस्मिस कर दिया गया था.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणवीर पढ़ाई में भी काफी अच्छे छात्र रह चुके हैं. उनकी स्कूलिंग लर्नर्स एकैडमी मुम्बई से हुई और यूएसए की इंडियाना यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की.
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने पिछले कुछ सालों में अपने अभिनय से फैंस की बड़ी फौज खड़ी की है. 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग से बॉलीवुड(Bollywood) में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता का शुमार इंडस्ट्री के सबसे पढ़े लिखे कलाकारों में होता है. रणदीप ने यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से ग्रेजुएशन और ऑस्ट्रेलिया से एमबीए(MBA) किया है.