Expensive Film Sets: फिल्मों को वास्तविकता के करीब लाने के लिये फिल्म निर्माता फिल्म में कीमती से कीमती सेट्स का इस्तेमाल करते हैं. दरअसल फिल्मों को खूबसूरत उनके शानदार सेट्स बनाते हैं. ये सेट्स कई बार करोड़ों तक की कीमत में पहुंच जाते हैं. कुछ फिल्मों को उनके बेहतरीन सेट्स के लिये आज भी याद किया जाता है. आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे बताएंगे जिनके सेट्स ने फिल्मों में जान डाल दी थी.


मुगल-ए-आजम


जब भी फिल्मों में शानदार और कीमती सेट्स की बात होती है तो सबसे पहले के आसिफ की मुगल-ए-आजम का नाम जहन में आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के मशहूर गीत प्यार किया तो डरना क्या के म्यूजिकल सीक्वेंस को जिस सेट पर शूट किया गया, उस सेट को तैयार करने में पूरे दो साल लगे थे और 10 लाख की बड़ी रकम खर्च की गई थी. यह रकम उस दौर के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी.


देवदास


संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में भव्य सेट्स के लिये मशहूर हैं. संजय ने अपनी फिल्म देवदास को हकीकत के करीब दिखाने के लिये फिल्म में करोड़ो के सेट्स का इस्तेमाल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का सेट पूरे 9 महीने की मेहनत के बाद तैयार हो सका था. उस सेट को तैयार होने में पूरे 20 करोड़ रुपये की लागत आई थी. इसमे भी केवल 12 करोड़ का खर्च चंद्रमुखी का कोठा बनाने में हुए थे.


बाहुबली


180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म बाहुबली ने रिलीज के बाद धमाल मचा दिया था. इस फिल्म की भव्यता को दर्शाने के लिये बहुत कीमती सेट्स लगाए गए थे. उन सेट्स को 500 कारीगरों ने पूरे 50 दिन मेहनत कर के तैयार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में इस्तेमाल होने वाले सेट्स पर पूरे 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.


जोधा अकबर


आशुतोश गोवारिकर की मशहूर फिल्म जोधा अकबर में भी बहुत कीमती सेट बनाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में पूरे 12 करोड़ रुपया का तो सिर्फ फिल्म का सेट ही बनाया गया था.


Sridevi से लेकर Bhagyashri तक, फिल्मों में हिट और टीवी पर फ्लॉप साबित हुईं ये दिग्गज अभिनेत्रियां


शोले में इस वजह से Hema Malini के साथ वाले सीन में गड़बड़ी करते थे Dharmendra, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे