आखिर कौन हैं रफ एंड टफ लुक में दिखने वाले Priyanka Chopra नए बॉडीगार्ड, जानिए उनके बारे में सब कुछ
Priyanka Chopra : अपने लुक्स के चलते लाइमलाइट में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा अपने बॉडीगार्ड को लेकर एक बार चर्चा में आ गई हैं.
![आखिर कौन हैं रफ एंड टफ लुक में दिखने वाले Priyanka Chopra नए बॉडीगार्ड, जानिए उनके बारे में सब कुछ Know about the Full Detail of Actress Priyanka Chopra Bodyguard Kfir Goldin आखिर कौन हैं रफ एंड टफ लुक में दिखने वाले Priyanka Chopra नए बॉडीगार्ड, जानिए उनके बारे में सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/63dca51f2fb2894ce16f187455c10caf1668077972565462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra New Bodyguard : फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की बहुत ही दिग्गज एक्ट्रेस (Actress) मानी जाने वाली प्रियंका चोपड़ा पूरे तीन सालों के बाद वापस आई थीं. प्रियंका ने इस वापसी में फैंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. इसके साथ फैंस ने भी देसी गर्ल का दिल से वेलकम किया. इसी के साथ बालीवुड (Bollywood) गलियारों में इस बार उनके साथ दिखने वाले नए बॉडीगार्ड पर भी लोगों की नजर गई. प्रियंका के बॉडीगार्ड अपनी खास ड्रेस में उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए दिखे. आइए जानते हैं आखिर प्रियंका चोपड़ा के बॉडीगार्ड कौन हैं.
कौन है कैफिर गोल्डिन (Kfir Goldin)
प्रियंका चोपड़ा के नए बॉडीगार्ड कैफिर गोल्डिन इजराइल से बिलांग करते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के कैफिर गोल्डिन ने मिलिट्री स्कूल से पूरे चार साल की ट्रेनिंग ले रखी है. इसके साथ उनकी खुद की सिक्यॉरिटी फर्म भी है. इसके अलावा कैफिर क्राव मागा के भी एक्सपर्ट हैं. क्राव मागा एक तरह की कला है जिसमें मार्शल आर्टर, रेसलिंग, बॉक्सिंग, कराटे, जूडो को सिखाया जाता है. आपको बता दें कि प्रियंका के बॉडीगार्ड कुछ ऐसे संगठनों के साथ भी काम करते हैं जो आतंकवाद, मैन गार्डिंग और सेल्फ डिफेंस की भी तैयारी करवाते हैं.
सोशल मीडिया से रहते हैं दूर
कैफिर कई सालों से जोनस परिवार से जुडे हुए हैं. इसी के चलते अब उन्हें प्रियंका चोपड़ा की हिफाजत की जिम्मेदारी दी गई है. जोनस परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभालने वाले कैफिर गोल्डिन लो प्रोपाइल रखने पर ध्यान देते हुए वो सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं. वो आजकल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. प्रियंका चोपड़ा हालीवुड (Hollywood) की 'लव अगेन (Love Again)' और बॉलीवुड की 'जी ले जरा (Jee Le Zaraa)' में बहुत जल्द अपना जलवा दिखाती हुई नजर आने वाली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)