Rajendra Kumar Trivia: फिल्म जोगन (Jogan) से अपने फिल्मी करियर (Career) की शुरुआत करने वाले अभिनेता राजेंद्र कुमार को बहुत ही शानदार अभिनेता (Actor) माना जाता है. राजेंद्र कुमार को 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया (Mother India) से खास पहचान मिली. इसके बाद राजेंद्र कुमार एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों का हिस्सा बने. उन्होंने कामयाबी की ऐसी रफ्तार पकड़ी कि बॉलीवुड (Bollywood) में उनका रुतबा बहुत बढ़ गया. इसके साथ उन्हें फिल्म जगत में जुबली कुमार (Jubilee Kumar) के नाम से जाना जाने लगा.
क्यों कहा जाता था जुबली कुमार?
दरअसल राजेंद्र कुमार को फिल्म मदर इंडिया की कामयाबी के बाद एक अलग पहचान मिल गई. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक लगातार 6 सुपरहिट फिल्में दीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी वो 6 फिल्में 25 हफ्तों से ज्यादा वक्त तक सिनेमाहाल में चलीं. इसी के चलते राजेंद्र कुमार को जुबली कुमार कहा जाने लगा. उस वक्त बॉलीवुड में उनका ऐसा सिक्का चल रहा था कि राजेंद्र कुमार का किसी फिल्म में होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी मान लिया जाता था.
राजेंद्र कुमार का फिल्मी सफर
राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने अपने वक्त की हर बड़ी अभिनेत्री (Actress) के साथ काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में सूरज (Suraj), आरजू (Arzoo), धूल का फूल (Dhool ka Phool), मदर इंडिया (Mother India), मेरे महबूब (Mere Mehboob) और संगम (Sangam) जैसी कई बेहतरीन फिल्में (Films) दी. इसके साथ राजेंद्र कुमार कुछ फिल्मों के निर्माता भी रहे. उन्होंने अपने बेटे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया था, लेकिन पहली फिल्म हिट होने के बाद भी कुमार गौरव अपने पिता राजेंद्र कुमार जैसी सफलता नहीं हासिल कर सके. साल 1999 में इस सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो आज भी अपनी शानदार फिल्मों के जरिये हमारे बीच जिंदा है.
ज्योतिषी की बातों पर गहरा यकीन रखते थे Rajesh Khann, फिर इस घटना से टूट गया था विश्वास