नई दिल्ली : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ दुनिया भर में पैसा और नाम कमाने के बाद अब भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में रिलीज की गई है. चीन में रिलीज के चार दिनों में इस फिल्म ने धमाकेदार 90.58 करोड़ की कमाई कर ली है.


मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि इस फिल्म ने 4 दिनों में शानदार कमाई की है. 





आपको बता दें कि चीन में रिलीज से पहले ‘दंगल’ की वर्ल्डवाइड कमाई 742 करोड़ थी. अगर 90.58 करोड़ को इसमें जोड़ दिया जाए तो फिल्म की अबतक की वर्ल्डवाइड कमाई 832.58 करोड़ रूपये हो चुकी है.


हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ऐसे में ध्यान देने योग्य बात ये है कि ये फिल्म 'बाहुबली 2' को कड़ी टक्कर दे सकती है.


चीन में इस फिल्म को करीब 9 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है.  इससे पहले आमिर की फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ फिल्म ने चीनी सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.



जिस तरह की कमाई हो रही है उस तरह ‘दंगल’ आमिर की पिछली रिलीज ‘पीके’ के 100 करोड़ के कारोबार को आसानी से पछाड़ देगी. आमिर की ‘दंगल’ भारत में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. ‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की चौथी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. इस लिस्ट में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के अलावा सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ का भी नाम शामिल है.


बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं.