नई दिल्ली : फिल्म 'मॉम' की पहले दिन की कमाई आ गई है. श्रीदेवी की इस फिल्म ने शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.




ट्रेड ट्रेकर रमेश बाला ने ट्वीट कर यह भी बताया है कि भारत में 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' ने शुक्रवार को 8.5 करोड़ और 'गेस्ट इन लंदन' ने 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की.

बता दें कि श्रीदेवी मां के क़िरदार में 'मॉम' में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी के साथ हुई एक घटना के बाद हालातों से लड़ती है. इस फिल्म में श्रीदेवी ‘देवकी’ नामक किरदार में हैं, जो दो बेटियों की मां हैं और उनके पास एक परफेक्ट फैमिली है.



खास बात यह है कि ‘मॉम’ का निर्माण श्रीदेवी के फिल्मकार-पति बोनी कपूर ने किया है. यह फिल्म श्रीदेवी के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के अवसर पर आज 7 जुलाई को रिलीज हो रही है. 7 जुलाई, 1967 को महज 4 साल की उम्र में पहली बार तमिल फिल्म थुनीवं के सेट पर पहुंची श्रीदेवी की ‘मॉम’ उनके करियर की 300वीं फिल्म भी है.
एबीपी न्यूज़ की फिल्म समीक्षा के मुताबिक इस फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण है लेकिन इसे श्रीदेवी की बेहतरीन एक्टिंग ने असाधारण बना दिया है. इसी साल अप्रैल में रवीना टंडन की फिल्म 'मातृ' रिलीज हुई थी जिसका प्लॉट और कहानी सब कुछ 'मॉम' जैसा ही था. इन दोनों फिल्मों की कहानी में कोई फर्क नहीं है, फर्क है तो उसे पर्दे पर उतारने की कला में...यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू...

मूवी रिव्यू: न्याय के लिए 'गलत और बहुत गलत' के बीच जूझती है श्रीदेवी की 'मॉम'