Box Office : जानें, 4 दिनों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ ने की है कितनी कमाई?
यह फिल्म मुंबई के एक झुग्गी के लड़के मुन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे नाचना पसंद हैं और वह अपने आदर्श माइकल जैक्सन से काफी प्रभावित है.
![Box Office : जानें, 4 दिनों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ ने की है कितनी कमाई? Know Box Office Collection Of Munna Michael In Four Days Box Office : जानें, 4 दिनों में टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ ने की है कितनी कमाई?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/06171222/05munna-michael.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ ने चार दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.92 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने 6.65 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार को 6.32 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को 8.70 करोड़ और सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इस तरह से फिल्म ने चार दिन में 24.92 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
#MunnaMichael has a low Mon... Fri 6.65 cr, Sat 6.32 cr, Sun 8.70 cr, Mon 3.25 cr. Total: ₹ 24.92 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2017
इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव रोल में हैं. यह फिल्म मुंबई के एक झुग्गी के लड़के मुन्ना के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे नाचना पसंद हैं और वह अपने आदर्श माइकल जैक्सन से काफी प्रभावित है.
इस फिल्म के डायरेक्टर सब्बीर खान हैं. ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ के बाद ये तीसरी फिल्म है, जिसमें टाइगर श्रॉफ और सब्बीर खान एकसाथ काम कर रहे हैं. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)