Box Office : जानें पहले दिन 'शुभ मंगल सावधान' ने की है कितनी कमाई...
चर्चित फिल्म 'दम लगा के हईशा' के बाद एक बार फिर से आयुष्मान और भूमि एक साथ पर्दे पर दिख रहे हैं. 'शुभ मंगल सावधान' का डायरेक्शन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है.
नई दिल्ली : इस शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने पहले दिन 2.71 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
#ShubhMangalSaavdhan Fri ₹ 2.71 cr. India biz... Biz should witness an upward trend on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2017
बता दें कि चर्चित फिल्म 'दम लगा के हईशा' के बाद एक बार फिर से आयुष्मान और भूमि एक साथ पर्दे पर दिख रहे हैं. 'शुभ मंगल सावधान' का डायरेक्शन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है.
'शुभ मंगल सावधान' 2013 की तमिल कॉमेडी फिल्म 'कल्याना समायल साधम' पर आधारित है. फिल्म में मुदित नाम के लड़के को सुगंधा नाम की लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों की शादी होने वाली होती है. लेकिन बीच में मुदित को एहसास होता है कि उसे लिंग संबंधी एक बीमारी है. फिल्म में इस समस्या को हल करने के लिए मुदित अपने दोस्तों की मदद लेता है.
इस शुक्रवार 'शुभ मंगल सावधान' के साथ अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म 'बादशाहो' भी रिलीज हुई है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...