Shilpa Shirodkar Facts: 80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) अपनी फिल्मों के साथ ही एकाएक इंडस्ट्री छोड़ने के चलते भी सुर्ख़ियों में आ गई थीं. आज भी कई लोगों के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि अपने दौर की यह चर्चित एक्ट्रेस आज कहां है? और आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके कारण शिल्पा ने इंडस्ट्री को अचानक ही अलविदा कह दिया था.


आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने फिल्ममेकर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से साल 1989 में बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद आई फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से वो रातों रात लोगों के बीच पॉपुलर हो गई थीं. 


अपने फ़िल्मी करियर में शिल्पा ने उस दौर की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था, जिसमें गोपी किशन, बेवफ़ा सनम, किशन कन्हैया, रघुवीर और आंखें आदि शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज शिल्पा अपने परिवार के साथ भारत से बाहर दुबई में रहती हैं. अब बात कर लेते हैं उस सवाल की, कि आखिर क्यों शिल्पा ने अचानक ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. 


दरअसल, शिल्पा शिरोडकर ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े बैंकर अपरेश रंजित से शादी की थी. इस शादी के बाद अपना पूरा समय शिल्पा ने घर-परिवार को ही देना बेहतर समझा था. यही वजह थी कि शिल्पा ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. बताते चलें कि 20 नवंबर 1969 को जन्मीं शिल्पा 52 साल की हो चुकी हैं और अभी भी पूरी तरह से फिट फाइन हैं.


2 साल की उम्र में फिल्मों में आए थे अल्‍लू अर्जुन, True Fans को ही पता होंगी ये बातें


Pushpa Movie: इस सुपरस्टार के ठुकराने के बाद Allu Arjun को ऑफर हुई थी 'पुष्पा', श्रीवल्ली के लिए Rashmika Mandanna भी नहीं थीं पहली पसंद