Facts About Allu Arjun's Pushpa: अल्लू अर्जुन और Rashmika Mandanna की 'पुष्पा' का पार्ट 2 होगा खास, जानिए फिल्म के बारे में खास बातें
Pushpa The Rule: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज(Pushpa The Rise) सिनेमाघरों पर धमाल मचा रही है. अब इस साल फिल्म की सीक्वल पुष्पा द रुल(Pushpa The Rule) रिलीज होगा.

Facts About Pushpa The Rule: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा द राइज(Pushpa The rise) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं और अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा को सुकमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होनी थी. इसका पहला भाग पुष्पा द राइज बीते साल दिसंबर में रिलीज हो गया है और अब इसका अगला भाग पुष्पा द रुल इस साल रिलीज होगा. पुष्पा द रुल के रिलीज होने से पहले आपको इस फिल्म के बारे में कुछ फैक्ट्स बताते हैं.
पुष्पा बनने वाली थी वेब सीरीज
कुछ सालों पहले आंध्र प्रदेश में लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी का केस सुर्खियों का हिस्सा बना था. सुकुमार ने इस टॉपिक पर रिसर्च की. उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया था कि इस केस की रिसर्च में उन्हें 6 महीने लगे. उन्होंने तब बताया था कि वह इस पर वेब सीरीज बनाएंगे. लेकिन बाद उन्होंने फैसला किया कि वह इस केस पर फिल्म ही बनाएंगे.
View this post on Instagram
रश्मिका ने सीक्वल के लिए ली इतनी फीस
पुष्पा द राइज फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने फिल्म के पहले भाग के लिए 2 करोड़ फीस ली थी. मगर अब जब फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है तो रश्मिका ने फिल्म के सीक्वल के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. वह पुष्पा द रुल के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं.
क्या होगी पुष्पा द रुल की कहानी
पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन के कुली से तस्कर बनने तक के बनने के बारे में दिखाया है. फिल्म के आखिरी में फहाद फासिल की एंट्री होती है. फिल्म के सीक्वल में दोनों एक्टर्स का फेस ऑफ दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
Throwback: Salman Khan को किसी ने नहीं लगता है डर, जब कहा था- इन तीन चीजों से नहीं हूं घबराता
दोबारा शूट करेंगे फिल्म
डायरेक्टर सुकुमार ने बताया था कि उन्होंने सेकेंड पार्ट के कुछ सीक्वेंस शूट कर लिए हैं. अब पहला भाग सुपरहिट हो गया है तो उन्होंने फैसला लिया है कि वह पूरी फिल्म को दोबारा से शूट करेंगे. पुष्पा की टीम फरवरी में इसके सीक्वल को शूट करने वाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
