What Reason Shamita Shetty was Eliminate of Bigg Boss Season 3: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के बाद शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 (Shamita Shetty Bigg Boss 15) का भी हिस्सा बनीं और हर चुनौती का सामना कर अब वो फाइनल तक भी पहुंच गई. इस शो में उनकी खूब तारीफ हुई तो उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा लेकिन खुद को साबित करते हुए और बिना डरे, बिना झिझके शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आगे बढ़ती गईं. लेकिन बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) और बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से पहले भी शमिता शेट्टी बिग बॉस सीजन 3 (Shamita Shetty Bigg Boss Season 3) में नजर आ चुकी हैं. उस वक्त वो एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं. लेकिन इसके बावजूद वो शो से बाहर हो गई थीं. हैरानी की बात ये कि ना तो उन्हें कम वोटों के चलते और ना ही किसी सज़ा के चलते घर से बेघर किया गया बल्कि वो तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की वजह से घर से बेघर हुई थीं.


शिल्पा शेट्टी के कारण हुई थीं घर से बाहर
साल 2009 में बिग बॉस सीजन 3 (Bigg Boss Season 3) का आगाज हुआ था. जिसमें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने भी हिस्सा लिया था. उस वक्त भी शमिता काफी शानदार खेल खेल रही थीं. लेकिन 34 दिन घर में बिताने के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) घर से बेघर हो गई थीं. उस वक्त ना तो सरप्राइज़ एलिमिनेशन हुआ था, ना उन्हें कम वोट मिले थे और ना ही उन्हें सज़ा के कारण घर से बेघर किया गया था. लेकिन एक खास वजह थी जिसकी वजह से शमिता शेट्टी को घर से बाहर ही आना पड़ा वो कारण था शिल्पा शेट्टी की शादी. जी हां...जिस वक्त शमिता शेट्टी बिग बॉस (Shamita Shetty Bigg Boss) के घर में थीं उसी वक्त शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Shilpa Shetty and Raj Kundra) की शादी तय हो गई और इसी वजह से शमिता को घर से बाहर आना पड़ा.  


11 साल बाद फिर बिग बॉस में हिस्सा लिया
पिछले कई सालों से शमिता शेट्टी एक्टिंग से दूर हैं. कई बिग बजट की फिल्मों का हिस्सा रहीं शमिता अब काफी समय के बाद बिग बॉस के जरिए स्क्रीन पर नजर आई हैं. 11 सालों के बाद बिग बॉस ओटीटी में उन्होंने हिस्सा लिया और साथ ही बिग बॉस 15 में भी.  


ये भी पढ़ेंः


Bigg Boss 15 से एविक्ट हुईं रश्मि देसाई ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया सिज़लिंग डांस, कटरीना कैफ को दी टक्कर!