मुंबई: अभिनेत्री सयानी गुप्ता का कहना है कि अभिनेता अक्षय कुमार की स्टंट की समझदारी, इस पर उनकी पकड़ आश्चर्यजनक है. हाल में
आई फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के एक एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए सयानी ने कहा, "एक बार मैं स्टंट मैन को स्टंट करते देख घबरा गई थी. लेकिन, फिर भी मैं अपना स्टंट खुद करना चाहती थी. मुझे ऊंचाई से डर लगता है और जब आपको 40 फीट ऊंची इमारत से छलांग लगानी हो तो फिर कुछ तो दिक्कत है ही."
उन्होंने कहा, "अभ्यास करते समय गिरने के दौरान मैं चीख भी नहीं पाई. मैं बहुत डरी हुई थी. परवेज शेख (एक्शन निर्देशक) मुझे शांत करने की कोशिश कर रहे थे. वह कह रहे थे कि डरो मत. मैं कहना चाह रही थी कि मैं डरना नहीं चाह रही हूं लेकिन सच में क्या मेरे पास कोई और विकल्प है."
इसी मुकाम पर अक्षय कुमार ने स्टंट करने में उनकी मदद की.
उन्होंने कहा, "अक्षय ने मुझे कुछ आसान तरीका बताया, जिससे यह स्टंट आसान हो गया. मैं इस मदद के लिए उनकी आभारी हूं. स्टंट करने का उनका तरीका आश्चर्यजनक है. उनकी वजह से मुझमें यह आत्म विश्वास आया कि अब मैं नींद में भी इमारत से छलांग लगा सकती हूं. सुभाष सर (निर्देशक सुभाष कपूर) इससे बेहद खुश थे."
...जब स्टंट करने में अक्षय ने की सयानी की मदद
एजेंसी
Updated at:
21 Feb 2017 08:06 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -