Video: अनुराग कश्यप की बेटी Aaaliya kashyap ने उनसे पूछे सेक्स, प्रेग्नेंसी और बॉयफ्रेंड को लेकर ये सवाल
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया अपने बोल्ड अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आलिया सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से हर वक्त जुड़ी रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात उनके साथ शेयर करती हैं.
हाल ही में पूरे देश में फादर्स डे मनाया गया था. इस मौके पर कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए अपना प्यार जाहिर किया था. वहीं आलिया कश्यप ने भी ये दिन अपने पिता अनुराग कश्यप के साथ बिताया और खूब सारी मस्ती की. बता दें कि आलिया एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. और फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने पिता से खुद के बारे में उनके नजरिए को लेकर कई सवाल किए थे. इस वीडियो को आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था.
अनुराग ने बताया बेटी की पसंद को अच्छा
आलिया ने इस वीडियो में जब अनुराग से अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया तो अनुराग ने कहा कि, मुझे शेन पसंद है. अनुराग ने ये भी कहा कि लड़को में तुम्हारी पसंद मुझे हमेशा पसंद ही आती है. और रही बात शेन की तो वो बहुत अच्छा लड़का है. वो बहुत आध्यात्मिक है, बहुत शांत है. इसके साथ ही उसे मुश्किल हालातों में क्या करना है ये भी पता है.
बेटी की प्रेग्नेंसी पर ये बोले अनुराग
वहीं आलिया ने अनुराग से पूछा कि, अगर वो कभी प्रेग्नेंट होती हैं और ये बात उन्हें बताए तो आपका कैसा रिएक्शन होगा. इसपर अनुराग कहते हैं कि, मैं देखूंगा और तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम ये चाहती हो, और फिर जैसा तुम चाहोगी वैसा ही होगा. तुम जो भी करोगा, मैं हमेशा उसके साथ जाऊंगा, और ये बात तुम अच्छे से जानती हो.
सबकुछ तुम्हें तय करना है - अनुराग
इसके बाद अनुराग कहते हैं कि ये तुम्हारी पसंद तय करेगी कि मैं इसको स्वीकार करूं या नहीं. और मैं तुम्हें ये भी बताऊंगा कि इसके लिए एक कीमत चुकानी होगी लेकिन इसके आखिरी मैं रहूंगा तुम्हारे साथ ही. सोशल मीडिया पर आलिया और अनुराग के सवाल जवाब को ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Beast Second Look: बर्थडे पर एक्टर विजय का फैंस को तोहफा, रिलीज किया फिल्म Beast का नया पोस्टर
The Family Man 2: मनोज बाजपेयी और सामंथा की इस सीरीज ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम