नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. तेलुगू में बनी इस फिल्म में 'बाहुबली' की भूमिका निभाने वाले प्रभास से लेकर अनुष्का शेट्टी तक हर तरफ छाए हुए हैं. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. लेकिन क्या आपको पता है  क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस प्रभास ने नहीं बल्कि किसी और ने ली थी.


Behind The Scenes: भल्लाल देव-शिवगामी सेट पर करते थे खूब मस्ती, पर्दे के पीछे देखिए ‘बाहुबली’ का बिंदास रूप


आजकल इस खबर की खूब चर्चा हो रही है कि आखिरकार अगर बाहुबली को नहीं तो फिर उनसे ज्यादा पैसा किसे मिला है? लीड एक्टर प्रभास को इस फिल्म को पूरा करने में पांच साल लगे और इसके लिए उन्हें 25 करोड़ रूपये मिले.  लेकिन इससे ज्यादा इस फिल्म के डायरेक्टर एस. एस. राजमौली ने लिए हैं. राजमौली को इस फिल्म के लिए 28 करोड़ रूपये मिले हैं.



'कटप्पा' की भूमिका निभाने वाले सत्यराज ने बाहुबली में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली है वहीं माहिष्माति साम्राज्य की राजमाता शिवगामी देवी (रम्या कृष्णन) ने फिल्म में काम करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की फीस ली.




‘बाहुबली’ की मां ‘शिवगामी देवी’ और ‘कटप्पा’ के रोमांस का यह वीडियो हो रहा है वायरल!


1000 करोड़ की कमाई पर देखिए फैंस से क्या बोले प्रभास


अनुष्का शेट्टी यानी देवसेना को बाहुबली में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये की रकम मिली. अवंतिका (तमन्ना भाटिया) ने 'बाहुबली' में काम करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मेहनताना ली.


'बाहुबली' में भल्लाल देव की भूमिका निभाने वाले राणा राणा दग्गुबाती ने फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये की रकम ली.