ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर आलिया ने ली इतनी बड़ी फीस, अमिताभ बच्चन ने भी चार्ज किए करोड़ों
Star Cast Fees In Brahmastra : अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र को पर्दे पर लाने में किरदारों ने मोटी फीस वसूली हैं. जानिए रणबीर से लेकर आलिया और अमिताभ से शाहरुख खान तक ने कितनी फीस ली.

Star Cast Fees In Brahmastra : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) खासा चर्चा में है. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. ब्रह्मास्त्र में पहली बार रियल लाइफ कपल आलिया और रणबीर कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे बनाने में करीब 4 साल लगे हैं. अब इंतजार है कि बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि अयान मुखर्जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पर्दे पर लाने में किरदारों ने कितनी मोटी फीस वसूली हैं.
रणबीर कपूर
फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर ने 20 से 25 करोड़ चार्ज किया है. रणबीर कपूर इस फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगे. हालांकि ट्रेलर में उनके एक्टिंग की झलक हम पहले ही देख चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है.
आलिया भट्ट
फिल्म में रणबीर कपूर के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट ने 10 से 12 करोड़ चार्ज किया. आलिया पहली बार अयान और रणबीर के साथ काम कर रही हैं और रणबीर के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले से ही चर्चा में है.
अमिताभ बच्चन
ब्रह्मास्त्र में गुरू की भूमिका निभा रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने किरदार के लिए 8-10 करोड़ फीस ली है. अमिताभ बच्चन फिल्म में रणबीर के मार्गदर्शक के रूप में नजर आएंगे.
नागार्जुन
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने फिल्म में अपने किरदार के लिए 9-11 करोड़ चार्ज किए.
मौनी रॉय
फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाली मौनी रॉय ने 3 करोड़ फीस ली. फिल्म में मौनी का नाम जुनून है.
शाहरुख खान
फिल्म में शाहरुख खान की स्पेशल अपीयरेंस होने है. वह फिल्म में वानरास्त्र की भूमिका में नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने कितनी फीस ली हैं ये अभी पता नहीं चल पाई है. ?
डिंपल कपाड़िया
बॉलीवुड की टायलेंटेड एक्ट्रेस डिंपल फिल्म में अनीता सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी. डिंपल ने अपने किरदार के लिए 85 लाख चार्ज किए हैं.
प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर फिल्म में राजा सिंह का किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने इस रोल के लिए 1 करोड़ फीस ली है
बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म का बजट 400 करोड़ है कहा जा रहा है कि इसमें फिल्म के प्रचार की बजट शामिल नही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

