(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' पहले दिन Box Office पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई...
नई दिल्ली : मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म समीक्षकों ने 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' को अच्छी रेटिंग दी है. दर्शक भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. आज काम का दिन होने के बावजूद फिल्म को अच्छी तादाद में दर्शक मिल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्निंग शो में फिल्म ने तकरीबन 40 प्रतिशत सीटों पर कब्जा किया है. शुक्रवार का दिन होने के बावजूद यह आंकड़ा शानदार है. अगर कमाल राशिद खान यानी केआरके के बॉक्स ऑफिस अपडेट पर विश्वास करें तो 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 9 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.
केआरके ने ट्वीट किया, 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' को 40-50 प्रतिशत की ओपनिंग मिली है जो धोनी की फिल्म से ज्यादा है. पहले दिन फिल्म 9-10 करोड़ की कमाई कर सकती है. तरण आदर्श के मुताबिक सचिन की यह फिल्म भारत में 2400 स्क्रीन और विदेशों में 400 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.#SachinABillionDream has got bigger opening of 40-50% than film #Dhoni withut any hero, heroine n songs. Day1 busines can be 9-10Cr. Superb!
— KRK (@kamaalrkhan) May 26, 2017
#SachinABillionDreams screen count... India: 2400 Overseas: 400 — taran adarsh (@taran_adarsh) May 25, 2017
एबीपी न्यूज़ की समीक्षा के मुताबिक फिल्म में सचिन तेंदुलकर अपनी कहानी खुद बताते हैं. ये फीचर फिल्म नहीं है बल्कि एक डॉक्यु-ड्रामा है जिसमें ज्यादातर रीयल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है और यही इस फिल्म को और भी खास बनाता है. सचिन तेंदुलकर के बचपन के कुछ सीन्स को सिर्फ फिल्माया गया है जो कुछ मिनट का है लेकिन उसके बाद सब कुछ वास्तविक है. फिल्म में किसी ना किसी के Voice Over के साथ उन वास्तविक सीन्स को दिखाया गया है.
इस फिल्म में सचिन से जुड़े विवादों को बिल्कुल भी नहीं टच किया गया है लेकिन उनकी निजी जिंदगी के छोटे-छोटे और खूबसूरत लम्हों को दिखाया गया है. अपने रूम में म्यूजिक सुनने से लेकर ड्रेसिंग रूम में मस्ती करने तक के ऐसे बहुत सारे वास्तविक फुटेज को यहां दिखाया गया है जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा. नीचे पढ़ें रिव्यू...
मूवी रिव्यू 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': क्रिकेट के 'भगवान' का इमोशनल सफर दिखाती है ये फिल्म