मुम्बई : IIFA अवॉर्ड्स समारोह में फिल्मेकर करण जौहर, अभिनेता सैफ अली खान और वरुण धवन द्वारा कंगना रनौत पर की गई छींटाकशी ने एक बार फिर से बॉलीवुड में भाई भतीजावाद और परिवारवाद के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है. इतना ही नहीं, इसी का सहारा लेकर कंगना का मजाक उड़ाए जाने पर करण, सैफ और वरुण की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी हो रही है. वैसे बता दें कि वरुण धवन ने आज एक ट्वीट कर IIFA में अपने इस मजाक को लेकर माफी मांगते हुए लिखा कि उनका मकसद किसी को आहत करना कतई नहीं था.


मगर आज अपनी फिल्म 'हसीना पारकर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब श्रद्धा कपूर से IIFA विवाद पर सवाल पूछा गया, तो सभी को लगा कि वो इस मसले पर अपनी बेबाक राय रखेंगी,  मगर ऐसा हुआ नहीं. श्रद्धा ने फौरन जवाब देते हुए कहा, "मैं टीवी नहीं देखती हूं, मुझे इस बारे में‌ कुछ नहीं पता, ऐसे में इसके बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं."

उल्लेखनीय है कि मुम्बई के मराठा मंदिर थियेटर में आज दोपहर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कुख्यात बहन हसीना पारकर पर बनी फिल्म 'हसीना पारकर' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म में श्रद्धा कपूर हसीना पारकर के लीड किरदार में नज़र आएंगी, तो वहीं श्रद्धा के सगे भाई सिद्धांत कपूर हसीना के सगे भाई दाऊद इब्राहिम‌ के रोल में नजर आएंगे. और यह पहला मौका होगा जब दोनों भाई-बहन किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर के‌ अलावा अभिनेता अंकुर भाटिया, निर्देशक अपूर्व लाखिया, निर्माता नाहिद खान भी मौजूद थे.


बता दें कि जिस थियेटर (मराठा मंदिर) में 'हसीना पारकर' का ट्रेलर लॉन्च किया गया, वो थियेटर हसीना पारकर के उस इलाके यानी डोंगरी (जहां हसीना पहले‌ अपने परिवार के साथ रहती थी) और नागपाड़ा (जहां हसीना बाद में शिफ्ट हो गई और जहां से वो अपना सारा गैर-कानूनी कारोबार चलाया करती थी) से काफी करीब है. मराठा मंदिर वही थियेटर है, जहां 1995 से यानी पिछले 22 सालों से लगातार शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' चल रही है, मगर आज 'हसीना पारकर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के चलते फिल्म का मैटिनी शो कैंसिल करना पड़ा औऱ फिल्म के लगतार स्क्रीन करने का यह अनवरत सिलसिला आज टूट गया.


1993 में हुए मुम्बई बम धमाके के बाद अपने सभी भाईयों के फरार होने‌ के बाद हसीना ने दाऊद के मुम्बई में पसरे सभी तरह के गैर-कानूनी कारोबार को संभाल लिया था. हसीना पर हवाला और उगाही और केबल व्यवसाय और हिंदी फिल्मों में गैर-कानूनी ढंग से दखल देने जैसे तमाम गंभीर आरोप लगे और उगाही के एक मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. गौरतलब है कि अरुण गवली गैंग ने 1991 में हसीना‌ पारकर के पति इब्राइम पारकर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी, जिसका बदला‌ बाद में दाऊद ने‌ अपने गुर्गों से हमला करवाकर लिया था.

एक सवाल के जवाब में श्रद्धा ने बताया कि किस तरह से उन्हें 'आपा' के नाम से जाने जानेवाली हसीना का किरदार निभाने से लिए सात से लेकर नौ किलो तक अपना वजन बढ़ाना पड़ा. साथ ही उन्होंने अपने हसीना‌ वाले लुक‌ और चाल-ढाल का क्रेडिट अपने निर्देशक अपूर्व और अपने‌ मेक-अप मैन‌ को दिया.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर ने‌ पहली बार साथ करने और हसीना और दाऊद के किरदार को निभाने को लेकर काफी उत्सुकता और खूशी जताई और फिल्म में अपने-अपने रोल को निभाने को लेकर की गई तैयारियों पर विस्तार से बात की. निर्देशक अपूर्व लाखिया ने फिल्म बनाने के पीछे के मकसद और इसके‌ लिए किए गये शोध पर गहराई से बात की.