नई दिल्ली: दिग्गज बॉलवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू आज सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हो गई है. राज कुमार हीरानी निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के तमाम उतार चढाव को दिखाया गया है. एक जमाने में संजय दत्त देश भर के दर्शकों के दिलों पर राज करते थे और जब-जब स्क्रीन पर आए तो सबके दिलों पर छा गए.
फिल्म में संजय दत्त का किरदार रनबीर कपूर निभा रहे हैं और ट्रेलर में तो यही लगा कि उन्होंने संजय दत्त के किरदार को पर्द पर ज़िंदा कर दिया है.. पहला शो देखने पहुची ऑडियंस की इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और ज्यादातर लोगों को फिल्म बहुत अच्छी लग रही है. आगे पढ़ें, सोशल मीडिया पर कैसा है लोगों का रिएक्शन
अब्दुल ने बताया शानदार
अब्दुल शेख नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि संजू एक शानदार फिल्म है. पहला हाफ शानदार और जबरदस्त रहा. वहीं, दूसरा हाफ दिलचस्प और भावनात्मक रहा. रनबीर कपूर ने शानदार एक्टिंग की है. विकी कौशल ने भी बहुत अच्छा किया है. राजू हिरानी की जितनी तारीफ की जाए कम है. किसी को ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए.
जबरदस्त है पहला हाफ
सेल्यूलाइड साइंटिस्ट नाम के एक यूज़र ने लिखा है कि पहला हाफ बहुत जबरदस्त है. रनबीर ने शानदार एक्टिंग की है और फ्लैशबैक के जो सीन्स हैं उनमें सिहरन पैदा हो जाती है. हिरानी सर को ऐसे डायरेक्शन के लिए सलाम.
बच्चों की तरह रुलाएगी फिल्म
यूट्यूब एक्टर आशीष चंचलानी ने लिखा है कि संजू में एक सीन है जो बेहद इमोश्नल है. इसे देखकर आप बच्चों की तरह रोने लगेंगे. राजकुमार हिरानी ने शानदार काम किया है. रनबीर और परेश रावल फिल्म की जान हैं और हां, ये रबनीर के करियर का बेस्ट काम है.
शब्दों में बयां नहीं कर सकते रनबीर की एक्टिंग
सुमति कडेल ने तो यहां तक लिखा है कि रनबीर की एक्टिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ये कुछ ऐसा है कि एक एक्टर पांच-छह फिल्मों में एक साथ एक्टिंग कर रहा हो. ये रनबीर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है. दुनियाभर में बहुत कम अदाकार वो कर सकते हैं जो रनबीर ने संजू में कर दिखाया है.
रोहित ने बताया M-I-N-D-B-L-O-W-I-N-G
इंडियन सिनेमा के ट्रेड एनालिस्ट, फिल्म क्रिटिक और मार्केटिंग स्ट्रेटेजिस्ट रोहित जयसवाल ने फिल्म को शानदार बताने के लिए एक शब्द "M-I-N-D-B-L-O-W-I-N-G" का इस्तेमाल किया है. शब्दों में अंग्रेज़ी के हर अक्षर को बड़ा करके अलग-अलग लिखे जाने से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उन्हें ये फिल्म कितनी पसंद आई होगी.
जय दीप के ज़िंदगी की सबसे अच्छी फिल्म
जय दीप लिखते है, "इंटरवल हो गया है. मुझे लगा था कि रॉकस्टार रनबीर के करियर की सबसे अच्छी फिल्म थी लेकिन मैं बिल्कुल ग़लत साबित हुआ हूं. अपने जीवन के 23 सालों में संजू वो सबसे शानदार फिल्म है जो मैंने देखी है. सलाम!!!"
देखें ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म रेस थ्री को लेकर सोशल मीडिया पर खासा निगेटिव रिएक्शन था. ऐसे में इतने अच्छे सोशल मीडिया रिएक्सन से साफ है कि ये फिल्म लोगों के लिए रेस थ्री से मिली कड़वी यादों को भुलाने में मददगार साबित होगी.