नई दिल्ली : पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर इंडिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. 23 साल के बीबर के गानों की दुनिया दीवानी है. बीबर आज भारत में पहली बार परफॉर्म करेंगे. हर कोई उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना चाहता है. भारत में गूगल पर उन्हें जमकर सर्च किया जा रहा है. लोग उनकी कमाई के बारे में भी जानकारी हासिल करने के लिए गूगल का सहारा ले रहे हैं.
आपको बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक साल 2016 में जस्टिन बीबर ने तकरीबन 56 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. रुपये में यह आंकड़ा करीब 362 करोड़ है. यानी 2016 में बीबर ने 362 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अगर बात की जाए दुनिया के सबसे टॉप सेलिब्रिटिज के बारे में तो फोर्ब्स मैगजीन ने 2016 में जस्टिन को 26वां स्थान दिया था. इस लिस्ट में पहली रैंकिंग पर टेलर स्विफ्ट आई थीं. उनकी कमाई साल 2016 में तकरीबन 170 मिलियन डॉलर रही जो जस्टिन बीबर की तीन गुनी है.
ग्रैमी अवॉर्ड विनर जस्टिन को फोर्ब्स ने '30 अंडर 30' की लिस्ट में भी शामिल किया था. 30 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज की लिस्ट में भी फोर्ब्स मैगजीन ने बीबर को छठे स्थान पर रखा था.
आपको बता दें कि आज मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले जस्टिन बीबर के शो के लिए टिकटों की कीमत 4 हजार से 77 हजार रुपये रखी गई है. आज 8 बजे स्टेडियम में बीबर की एंट्री होगी.
यहां जस्टिन करीब डेढ़ घंटे तक परफॉर्म करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन अपने सुपरहिट गाने ‘Where are you now’, ‘Boyfriend’, ‘Love yourself’, ‘Company’, ‘As long as you love me’, ‘What do you mean?’, ‘Baby’, और ‘Purpose’ पर परफॉर्म करेंगे. जब जस्टिन स्टेज पर आएंगे उस दौरान आपको पटाखों की आवाज भी सुनाई देगी. इसके अलावा फैंस के लिए स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है.
आपको यहां बता दें कि इस कसंर्ट के मद्देनजर नवी मुंबई पुलिस ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की है. यहां पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. सुरक्षा के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों और 25 अधिकारियों की तैनाती की गई है.