तलाक लेकर पतियों को कंगाल कर गईं ये बॉलीवुड हसीनाएं ! एक को तो मिले थे 380 करोड़ रुपये
Bollywood Most Expensive Divorces: नताशा-हार्दिक के बीच तलाक की अफवाहों के बीच जानिए उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्हें तलाक के बाद अपने पति से करोड़ों की एलिमनी मिली है.
Bollywood Most Expensive Divorces: बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक और स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन अब तक आधिकरिक तौर पर दोनों के तलाक को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि तलाक होता है तो नताशा को हार्दिक की संपत्ति का आधा या 70 फीसदी तक हिस्सा मिलेगा.
नताशा से तलाक हार्दिक को काफी महंगा भी पड़ सकता है. हालांकि आपको बता दें कि नताशा से पहले बॉलीवुड की और भी कई हसीनाओं ने तलाक लिया है. एलिमनी के रुप में इन हसीनाओं को करोड़ों रुपये मिले थे. आइए आज आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं.
करिश्मा कपूर
View this post on Instagram
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. लेकिन साल 2016 में दोनों का तलाक हो गे था. हालांकि इसके बाद दोनों के बीच 14 करोड़ रुपये का एक एग्रीमेंट साइन हुआ था. बता दें कि संजय से करिश्मा को हर माह 10 लाख रुपये मिलते है. इन पैसों से वे अपना और अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करती हैं.
अमृता सिंह
View this post on Instagram
जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सिंह ने साल 1991 में सैफ अली खान से शदी की थी और साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद एक साक्षात्कार में सैफ ने बताया था कि, ''तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके हैं. साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं.''
रिया पिल्लई
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त तीन शादी कर चुके हैं. उनकी दूसरी शादी रिया पिल्लई से साल 1998 में हुई थी. वहीं साल 2008 में दोनों अलग हो गए थे. तलाक के बाद एलिमनी के रुप में संजय ने रिया को 4 करोड़ रुपये दिए थे. हालांकि इसे लेकर आधिकरिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
रीना दत्ता
अभिनेता आमिर खान ने पहली शादी साल 1986 में रीना दत्ता से की थी. हालांकि साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया था. आमिर और रीना शादी के 16 सालों के बाद अलग हो गए थे. लेकिन आमिर खान को अपनी पूर्व पत्नी को एलिमनी के रुप में 50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कम चुकानी पड़ी थी.
मलाइका अरोड़ा
View this post on Instagram
साल 1998 में हुई मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 2017 में तलाक के साथ खत्म हो गई थी. बताया जाता है कि तलाक के बाद मलाइका ने 15 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी. हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं हुआ था कि अरबाज ने मलाइका को कितने रुपये दिए थे.
सुजैन खान
View this post on Instagram
सुजैन खान अभिनेता संजय खान की बेटी और सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी हैं. दोनों ने साल 2001 में शादी की थी लेकिन साल 2014 में तलाक हो गया था. सुजैन ने तलाक के बाद ऋतिक से 400 करोड़ रुपये एलिमनी की मांग की थी. जहां उन्हें 380 करोड़ रुपये मिले थे.
यह भी पढ़ें: Watch: गोल्डन वीजा मिलने के बाद Rajinikanth ने अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर में किए दर्शन, वीडियो वायरल