लॉस एंजिलिस: ऑस्कर की ट्रॉफी को भले ही मनोरंजन की दुनिया की सबसे बड़ी ट्रॉफी माना जाए लेकिन इसकी खुद की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. ये सिर्फ दस अमेरिकी डॉलर की है.



एंटरटेनमेंट वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्कर की ट्रॉफी को बनाने में 400 अमेरिकी डॉलर की कीमत आती है लेकिन एक नियम के मुताबिक नीलामी के लिए भेजे जाने से पहले दस अमेरिकी डॉलर में अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस को इस ट्रॉफी की पेशकश करना जरूरी है.

इस नियम के समर्थकों में से एक ऑस्कर विजेता स्टीवन स्पीलबर्ग ने बेट्टे डेविस और क्लार्क गाबले की ऑस्कर प्रतिमाओं को वापस पाने के लिए 13 लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर खर्च किऐ और फिर उन्हें अकेडमी को वापस सौंपा.

इस नियम को 2015 के अदालत के फैसले में भी बरकरार रखा गया है.