फिल्मों में आने से पहले ही सोनाली से Sonu Sood ने कर ली थी शादी, पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार, जानें कैसी है इनकी लव स्टोरी
Sonu Sood Love Story: कोरोना काल में लोगों की दिल खोलकर मदद करने वाले सोनू सूद बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय के लिये जाने जाते हैं. सोनू की लव लाइफ भी शानदार है.
Sonu Sood And Sonali Love Story: ग्लैमर की दुनिया में आज सोनू सूद बहुत बड़ा नाम हैं. सोनू सूद को अपने बेहतरीन अभिनय और दरियादिली के लिये जाना जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में दबंग (Dabangg), शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala), जोधा अकबर (Jodha Akbar) और एक विवाह ऐसा भी (Ek Vivaah... Aisa Bhi) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इसके साथ सोनू की लव लाइफ भी बहुत ही शानदार है. आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.
सोनू सूद का प्यार
ये तो सब जानते ही हैं कि सोनू सूद ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. अपनी पढ़ाई के दौरान नागपुर में उनकी मुलाकात एमबीए की स्टूडेंट सोनाली से हुई थी. पहली ही मुलाकात के बाद सोनाली सोनू के दिल में बस गईं. इसके बाद उनकी उनसे मुलाकाते होने लगीं और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
सोनू और सोनाली की शादी
जहां सोनू सूद पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं तो सोनाली तेलुगू परिवार से, लेकिन इसके बवजूद दोनों की शादी हुई. सोनू सूद ने 25 सितंबर 1996 को सोनाली को अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया. शादी के इतने दिन बाद भी दोनों के प्यार में कोई कमी नहीं आई है. सोनाली ने हर मुश्किल वक्त और स्ट्रगल के टाइम सोनू का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया. हालांकी सोनाली को लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद है.
कोरोना काल में बने मसीहा
सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल (Corona Time) में लोगों के लिये एक मसीहा बनकर उभरे थे. उन्होंने उस मुश्किल वक्त में हजारों लोगों को अपने घर तक पहुंचने में मदद की. तब से सोनू सूद दिल खोलकर चैरिटी करते हैं.
Shehnaaz Gill Video: भाई शहबाज के साथ बीच पर मस्ती करती दिखीं शहनाज गिल, सामने आया ये मजेदार वीडियो