मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने रिलीज के बाद पहले सप्ताह में कुल 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी.
निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "बरेली की बर्फी' ने 18 अगस्त को रिलीज के दिन 2.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 3.85 करोड़ रुपये और रविवार को 5.03 करोड़ रुपये की कमाई की. इस प्रकार फिल्म ने कुल 11.30 करोड़ रुपये कमाए."
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म की कहानी उनके पति नितेश तिवारी ने लिखी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दिन सुबह निचले स्तर पर शुरुआत के बाद फिल्म ने अच्छा मुकाम हासिल किया.
आदर्श ने सोमवार को ट्वीट में कहा, "फिल्म को आगामी सप्ताह में इस प्रकार की गति को स्थिर रखने की जरूरत है." यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
Box Office : जानें पहले हफ्ते 'बरेली की बर्फी' ने की है कितनी कमाई...
एजेंसी
Updated at:
21 Aug 2017 11:25 PM (IST)
निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "बरेली की बर्फी' ने 18 अगस्त को रिलीज के दिन 2.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -