जानें, आज रिलीज हुईं 3 फिल्में- 'सब कुशल मंगल', 'भंगड़ा पा ले' और 'शिमला मिर्ची' के बारे में कैसी है दर्शकों की राय
आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में- सब कुशल मंगल और भंगड़ा पा ले रिलीज हुई हैं. फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी राय रखी है.
आज बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में- 'सब कुशल मंगल', 'भंगड़ा पा ले' और 'शिमला मिर्ची' आमने सामने हैं. करण कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म सब कुशल मंगल के कलाकारों में अक्षय खन्ना, रीवा किशन और प्रियांक शर्मा शामिल हैं. इस फिल्म को देखने आए दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद अपनी राय रखी है.
सब कुशल मंगल
'सब कुशल मंगल' देखने गई पब्लिक की राय में यह फिल्म एक एवरेज फिल्म साबित होती नजर आ रही है. दर्शकों की मानें तो फिल्म में अक्षय खन्ना की एक्टिंग अच्छी थी लेकिन बाकी कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से निराश किया. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने बहुत कम ही लोग पहुंचे थे, जिसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म के लिए दर्शकों के अंदर उत्साह की कमी नजर आई. खास तौर महिला किरदार में सुप्रिया पाठक का किरदार दर्शकों ज्यादा पसंद आया. चंद दर्शक इस बात से नाखुश नजर आए कि जिस तरह का ट्रेलर रिलीज किया गया था रुपहले पर्दे पर वैसी फिल्म नजर नहीं आ रही थी. एवरेज रेटिंग्स में दर्शक इस फिल्म को दो स्टार दे रहे हैं.
भंगड़ा पा ले
आज रिलीज हुई फिल्म 'भंगड़ा पा ले' के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म से अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल डेब्यू कर रहे हैं. वहीं अन्य कलाकारो में रुखसार ढिल्लों, श्रिया पिलगांवकर ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन स्नेहा तौरानी ने किया है. चूंकि इस फिल्म में बड़ा कोई नाम नहीं था जिसकी वजह फिल्म ने ज्यादा बज्ज नहीं क्रिएट किया. आइए जानते हैं दर्शकों की राय में फिल्म कैसी थी?
अक्षय कुमार की फिल्म ने 'गुड न्यूज' बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 7वें दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म 'भंगड़ा पा ले' को लेकर दर्शकों का मिला जुला असर देखा गया. चंद दर्शक इस फिल्म को वन टाइम वॉच बताते नजर आए. वहीं कई दर्शक फिल्म की स्टोरी से उम्मीदें जता रहे थे. लोगों का मानना था कि इस फिल्म की कहानी कुछ बेहतर हो सकती थी. चंद दर्शक फिल्म की स्टोरी के हिसाब से एक्टर्स का चुनाव सही मान रहे थे. फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की गई. एक्टिंग के तौर भी दर्शकों को सनी कौशल की एक्टिंग पसंद आई. ओरवरऑल इस फिल्म के लिए दर्शकों को एवरेज से उम्दा रेंटिंग देते नजर आए.
शिमला मिर्ची
'शिमला मिर्ची' के ट्रेलर को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं थी. हेमा मालिनी, राजकुमार राव और राकुल प्रीत सिंह स्टारर यह फिल्म कुछ वक्त से तैयार की जा रही थी, आखिरकार इसे अब रिलीज कर दिया गया है. रमेश सिप्पी निर्देशित 'शिमला मिर्ची' एक सिंगल मदर और उसकी बेटी की कहानी हैं जो एक ही शख्स के प्यार में पड़ जाती हैं.
फिल्म देखने गए दर्शकों का मानना है कि कलाकारों की एक्टिंग बेहतर थी लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट दर्शकों को पसंद नहीं आई. अच्छे स्टार कास्ट के होने की बदौलत दर्शकों को इस फिल्म से उम्मीद थी लेकिन उस कदर इस फिल्म ने दर्शकों पर अपना छाप नहीं छोड़ा है. चंद दर्शक इस फिल्म को वन टाइम वॉच बता रहें थे तो कुछ ने इस फिल्म की दो तरह की प्रेम कहानियों को एक साथ लेकर चलने की इस विधा को बेहतर बताया है.