Sanjay Dutt Birthday: जेल में तड़प रहे संजय दत्त से मिलने भी नहीं गईं थीं माधुरी दीक्षित, ऐसे खत्म हो गई थी लव स्टोरी
बॉलीवुड में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी सबसे चर्चित कहानियों में एक हैं. लेकिन संजय की जिन्दगी में हुए एक हादसे की वजह से दोनों की राहें अलग हो गईं
![Sanjay Dutt Birthday: जेल में तड़प रहे संजय दत्त से मिलने भी नहीं गईं थीं माधुरी दीक्षित, ऐसे खत्म हो गई थी लव स्टोरी know the unknown facts about sanjay dutt, madhuri dixit love story Sanjay Dutt Birthday: जेल में तड़प रहे संजय दत्त से मिलने भी नहीं गईं थीं माधुरी दीक्षित, ऐसे खत्म हो गई थी लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/4abf4d24a332f2edb8bab2a372416b52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
संजय दत्त बॉलीवुड एक ऐसे एक्टर, जिन्होंने इंडस्ट्री की बुलंदियों को छुआ और बहुत कम उम्र में ही जेल की काल कोठरी तक देखी. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जिसकी जिन्दगी इतने ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली रही. कई लड़कियों संग अफेयर्स से लेकर ड्रग्स की लत और फिर टाडा केस में जेल, संजय दत्त की जिन्दगी के ये तमाम पहलू सबके सामने हैं.
संजय दत्त अपनी डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ से ही बॉलीवुड में छा गए थे. वहीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ उनके अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों ने एक साथ ‘साजन’, ‘खलनायक’, ‘थानेदार’, ‘कानून अपना अपना’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. इनकी जोड़ी पर लोगों ने भी खूब प्यार बरसाया.
माधुरी संग अफेयर के चर्चे थे
फिल्म ‘साजन’ के वक्त संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. जिसके बाद दोनों के प्यार और उनकी शादी को लेकर बातें होने लगीं. पर दोनों में से किसी ने इस पर खुलकर नहीं बोला. हालांकि संजय दत्त ने एक बार ये जरूर कहा था कि अगर उन्हें बॉलीवुड में किसी हीरोइन से शादी करनी होगी तो वो नाम माधुरी का होगा.
जेल में तड़पते संजय से नहीं मिलीं थी माधुरी
कहा जाता है कि संजय और माधुरी एक दूसरे को दिलो जान से चाहते थे. लेकिन 1993 में मुंबई ब्लास्ट केस में उन्हें जेल जाना पड़ा. जिसके बाद माधुरी ने उनसे दूरी बना ली. जेल में रहते हुए संजय दत्त को पुलिस ने एक फोन की इजाजत दी. संजय ने ये कॉल माधुरी को की. फोन उनकी मां ने उठाया और संजय दत्त से कहा कि माधुरी उनसे कभी बात नहीं करना चाहती. संजय दत्त जेल में माधुरी से मिलने के लिए तड़प रहे थे, लेकिन वो कभी उनसे जेल में मिलने नहीं गई. यहां तक कि जेल से बाहर आने के बाद भी वो नहीं मिली.
कहा तो ये भी जाता है कि उनकी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ में भी इस सीन को फिल्माया गया था लेकिन माधुरी की रिक्वेस्ट पर इसे हटा दिया गया. वो नहीं चाहती थी कि इससे उनकी निजी जिन्दगी पर असर पड़े.
और इस तरह संजय-माधुरी की लव स्टोरी का The End हो गया. 26 साल बाद दोनों को फिल्म ‘कलंक’ में एक साथ देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन लीड रोल में थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)