Box Office : जानें, वीकेंड पर 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' ने की है कितने करोड़ की कमाई?
नई दिल्ली : मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' तीसरे दिन यानी रविवार को भी सिनेमाघरों में शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ''सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' ने तीसरे दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है.''
#SachinABillionDreams Fri 8.40 cr, Sat 9.20 cr, Sun 10.25 cr. Total: ₹ 27.85 cr [all languages]. India biz. EXCELLENT for a docu-drama.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2017
फिल्म ने शुक्रवार को 8.40 करोड़ और शनिवार को 9.20 की कमाई की थी. इस तरह से वीकेंड पर फिल्म ने 27.85 करोड़ की कमाई कर ली है. सचिन के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि फिल्म समीक्षकों ने भी सचिन पर बनी डॉक्यु-ड्रामा को अच्छी रेटिंग दी है.
एबीपी न्यूज़ की समीक्षा के मुताबिक फिल्म में सचिन तेंदुलकर अपनी कहानी खुद बताते हैं. ये फीचर फिल्म नहीं है बल्कि एक डॉक्यु-ड्रामा है जिसमें ज्यादातर रीयल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है और यही इस फिल्म को और भी खास बनाता है. सचिन तेंदुलकर के बचपन के कुछ सीन्स को सिर्फ फिल्माया गया है जो कुछ मिनट का है लेकिन उसके बाद सब कुछ वास्तविक है. फिल्म में किसी ना किसी के Voice Over के साथ उन वास्तविक सीन्स को दिखाया गया है.
इस फिल्म में सचिन से जुड़े विवादों को बिल्कुल भी नहीं टच किया गया है लेकिन उनकी निजी जिंदगी के छोटे-छोटे और खूबसूरत लम्हों को दिखाया गया है. अपने रूम में म्यूजिक सुनने से लेकर ड्रेसिंग रूम में मस्ती करने तक के ऐसे बहुत सारे वास्तविक फुटेज को यहां दिखाया गया है जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा. नीचे पढ़ें रिव्यू...
मूवी रिव्यू 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': क्रिकेट के 'भगवान' का इमोशनल सफर दिखाती है ये फिल्म