Nawazuddin Siddiqui Untold Story: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की गिनती होती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के जरिए हर कैरेक्टर में जान डाल देते हैं. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो जिस फिल्म में होते हैं उसमें चार चांद लगा देते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी मेहनत के दम पर जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वहां पहुंच पाना हर किसी के बस की बाद नहीं होती है. धीरे-धीरे ही सही अपने दम पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली हैं. लेकिन ये बात आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मी करियर की शुरुआत नवाजुद्दीन के लिए आसान नहीं रही.


उन्हें शुरुआती दिनों में तो कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. नवाज (Nawaz) करियर के शुरुआती दिनों में तो ऑडीशन दे-देकर थक गए थे. इतना ही नहीं बल्कि टीवी शो के मेकर्स ने तो एक बार उन्हें खूब बेइज्जत किया था. मेकर्स ने उन्हें ये कह दिया था कि उनके ऐवरेज अपीयरेंस की वजह से वो उन्हें शो में नहीं ले सकते हैं. मेकर्स ने उन्हें ये भी कहा था कि अगर हम तुम्हें सेलेक्ट कर लेगें तो तुम्हारे लिए हमें ज्यादा लाइट्स चाहिए होंगी.नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई बार रिजेक्ट होने के बाद भी पीछे नहीं हट पाए, आखिरकार उन्हें फिल्में मिलनी भी शुरू हो गई.






ये भी पढ़ें:- Sapna Choudhary: लेटेस्ट तस्वीर में किसे प्यार भरी नज़रों से निहार रही हैं सपना चौधरी, फैंस बोले- मार डाला 


वैसे तो ये फिल्में छोटे बजट की हुआ करती थीं, लेकिन इन्हें फिल्म फेस्टिवल के दौरान खूब सराहना मिलती थी. नवाजुद्दीन एक-एक कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए.आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बिग बजट फिल्मों के डायरेक्टर्स हाथों हाथ लेते हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाज को हीरोपंती 2 में देखा गया था. खैर ये फिल्म तो कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन नवाज की एक्टिंग को खूब सराहा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवाज 96 करोड़ के मालिक हैं.


ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra ने Katrina Kaif और Alia Bhatt संग 'Jee Le Zara' में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, देसी गर्ल ने कही ये बात