Bell Bottom Critics Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय थिएटर बंद थे. यह पहली ऐसी फिल्म है, जो कोविड-19 के बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. पहले दिन फिल्म को लेकर दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई. वहीं, फ़िल्म क्रिटिक ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.


जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी यह फिल्म 1600 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज हुई है, जिसमें विदेशों में 225+ स्क्रीन शामिल हैं. यह यूएस में 75 स्क्रीन्स, यूके में 50+ और कनाडा में 25 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी 1984 के एक हाईजैकिंग की घटना पर सेट की गई है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आदिल हुसैन, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं. 


तरन आदर्श ने की फिल्म की समीक्षा


तरन आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए लिखा है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने योग्य है. फिल्म का दूसरा भाग और ज्यादा दिलचस्प है. उन्होंने रंजीत तिवारी के डायरेक्शन की भी जमकर तारीफ़ की. उन्होंने फिल्म में वाणी कपूर और अक्षय कुमार की एक्टिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि अक्षय एक बार फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे. 






टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने किया रिव्यू


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट ने फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार दिया है. फिल्म के डायरेक्शन को 5 में से 3.5 स्टार, डायलॉग को 3 स्टार, स्क्रीन प्ले को 3.5 स्टार और विजुअल अपील को 3.5 स्टार मिले हैं. 


बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने दिए 4 स्टार


बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. वहीं, अक्षय कुमार और वाणी कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है. फिल्म के डायरेक्शन की भी तारीफ हुई है. 






उमेश पनवानी ने कही ये बात 


उमेश पनवानी ने लिखा कि यह फिल्म कम से कम 160 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, वैसे वैसे और ज्यादा रोचक बनती जाती है. फिल्म में काम कर रहे स्टार्स ने बखूबी काम किया है. सभी ने अपना बेस्ट दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म का गाना भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.


एक्टिंग में हर एंगल से परफेक्ट है फिल्म






बता दें कि एक्टिंग में फिल्म हर एंगल से परफेक्ट साबित होती हैं. ट्रेलर की ही तरह फिल्म में भी लारा दत्ता ने अपनी एक्टिंग से एक नया बेंचमार्क बना दिया है. इसके साथ ही अक्षय कुमार ने भी एक्शन सीक्वेंस को काफी परफेक्शन के साथ फिल्माया है. आदिल हुसैन, अनिरुद्ध दवे, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी ने भी फिल्म में मंजी हुई एक्टिंग की है. वाणी का भले ही स्क्रीन टाइम छोटा है, लेकिन उनके किरदार और एक्टिंग को आप बिना नोटिस किए नहीं छोड़ पाएंगे. वहीं, हुमा कुरैशी भी अपने शानदार किरदार में नजर आईं.



 


ये भी पढ़ें :-


Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: नाश्ते का न्योता देना पड़ा भारी, जेठालाल और मेहता साहब को नसीब नहीं हुआ जलेबी-फाफड़ा, दूसरों को खाते देख चलाना पड़ा काम


Vikram Batra के शहीद होने के बाद उनकी विधवा की तरह जीवन काट रहीं Dimple Cheema के बारे में Kiara Advani ने कही ये बड़ी बात