Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज बॉलीवुड के चर्चित स्टार्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की, जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जी हां, अमृता सिंह एक्टर सैफ अली खान की पहली वाइफ रह चुकी हैं. साल 1991 में इनकी शादी हुई थी. शादी के समय अमृता की उम्र जहां 33 साल थी वहीं, सैफ 21 साल के थे.


आपको बता दें कि शादी के समय जहां अमृता इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस थीं वहीं, सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था. इस शादी से सैफ अली खान और अमृता सिंह को दो बच्चे हुए थे जिनका नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) है. 




 
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के कुछ सालों बाद ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच आपसी मतभेद और तनातनी काफी हद तक बढ़ गई थी. इसका नतीजा ये हुआ कि शादी के 13 साल बाद, साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो गया था. कहते हैं कि तलाक के बाद बतौर एलिमनी सैफ अली खान ने 5 करोड़ रुपये अमृता सिंह को दिए थे. सैफ ने अपने तलाक की बात बच्चों को कैसे बताई थी इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं. 




 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने अपने बच्चों को तलाक के बारे में बताते हुए कहा था, ‘यह ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है इसे शिकायत करके जाया नहीं करना चाहिए, माता-पिता का एक साथ ना होना भी सबके लिए अच्छी बात हो सकती है’. आपको बता दें कि मां-बाप के तलाक के समय तक सारा अली खान बड़ी हो चुकी थीं और वे यह समझने लगी थीं कि उनके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं हैं, खुद सारा ने एक बार एक इंटरव्यू में माना था कि उनके पेरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं दिखते थे लेकिन अलग होते ही वे काफी फन लविंग, केयरिंग और अलग ही इंसान बन जाते हैं.


Saif Ali Khan Amrita Singh Last Meeting: जब तलाक के कई सालों बाद सैफ और अमृता सिंह का हुआ था आमना-सामना, ऐसा हो गया था माहौल!


जब Amrita Singh ने कहा था- बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट