Actress: सालों से फिल्मों से गायब है ये एक्ट्रेस, कभी ‘बाजीगर’ में Shilpa Shetty वाला रोल ठुकरा कर की थी गलती!
Farheen Facts: फरहीन पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) की वाइफ हैं. मनोज से शादी के बाद फरहीन ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.
![Actress: सालों से फिल्मों से गायब है ये एक्ट्रेस, कभी ‘बाजीगर’ में Shilpa Shetty वाला रोल ठुकरा कर की थी गलती! Know where is Jaan Tere Naam actress Farheen nowadays Actress: सालों से फिल्मों से गायब है ये एक्ट्रेस, कभी ‘बाजीगर’ में Shilpa Shetty वाला रोल ठुकरा कर की थी गलती!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/06770068cebca115d65621b5c7e60722_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farheen Life Facts: बात आज 90 के दौर की एक्ट्रेस रहीं फरहीन (Farheen) की, जो साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की रिलीज के बाद रातों रात पॉपुलर हो गई थीं. फिल्म का एक गाना बहुत हिट हुआ था जिसे फरहीन पर ही फिल्माया गया था. गाने के बोल थे ‘फर्स्ट टाइम देखा तुम्हे’. बहरहाल, आज हम आपको फरहीन के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात कही थी.
इंटरव्यू में फरहीन ने क्या कहा था इसे बताने से पहले यह भी जान लीजिए कि फरहीन लीजेंड्री इंडियन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) की वाइफ हैं. मनोज से शादी के बाद फरहीन ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि, मनोज प्रभाकर से शादी के समय फरहीन का नाम इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार था. शादी के बाद फरहीन मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं और यही बात उनके फिल्म इंडस्ट्री से दूर होने की बड़ी वजह बनी थी.
फरहीन ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मैने इतनी जल्दी शादी करके सैटल होने के बारे में नहीं सोचा था. हालांकि एक बार शादी होने के बाद बच्चे और परिवार ही मेरी प्रायोरिटी थे’. फरहीन ने इंटरव्यू में यह भी माना कि यदि वे मुंबई में ही रह रही होंती तो शायद अभी वे ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव होतीं.
फरहीन यह भी बताती हैं कि उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कमबैक करने के अपने इरादे पति मनोज को बताए हैं और उनकी तरफ से भी एक्ट्रेस को फ्री हैंड मिल चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरहीन को फिल्म ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी वाला रोल ऑफर हुआ था. हालांकि, एक्ट्रेस ने तब शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट वाला रोल ना चुनते हुए सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की एक फिल्म को साइन कर लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)