नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. ऐसे में आइए जानते हैं बच्चन परिवार में कब कौन कोरोना से संक्रमित हुआ और अस्पताल में भर्ती हुआ.
पिछले शनिवार को अमिताभ और अभिषेक की आई रिपोर्ट
पिछले शनिवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी. अमिताभ तुरंत नानावती अस्पताल में भर्ती हुए.
अमिताभ की रिपोर्ट आने के कुछ ही देर बाद बेटे अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. वह भी नानावती अस्पताल में भर्ती हो गए, जहां बच्चन परिवार के इन दोनों सदस्यों का इलाज चल रहा था. अब लोगों को इंतजार था बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों के रिपोर्ट के आने का.
पहली रिपोर्ट में ऐश्वर्या और आराध्या नहीं थे कोरोना के लक्षण
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन का भी कोरोना वायरस टेस्ट हुआ. दोनों में कोरोना के लक्षण नहीं थे. इसी बीच जया बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई.
12 जुलाई पॉजिटिव आई ऐश्वर्या और आराध्या
इसके बाद 12 तारीख को ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही होम क्वारंटीन में थे. अब आज जानकारी के मुताबिक दोनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.