Box Office : 'बाहुबली 2' को जल्द ही चारों खाने चित कर देगी 'दंगल'! महज 13 करोड़ पीछे...
![Box Office : 'बाहुबली 2' को जल्द ही चारों खाने चित कर देगी 'दंगल'! महज 13 करोड़ पीछे... Know Who Won The Worldwide Box Office Battle Between Dangal And Baahubali 2 Box Office : 'बाहुबली 2' को जल्द ही चारों खाने चित कर देगी 'दंगल'! महज 13 करोड़ पीछे...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/17165415/Dangal-Baahubali1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : चीन में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला जारी है. महज 22 दिनों में ही फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. रमेश के मुताबिक फिल्म ने चीन में 825 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,600 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है.
#Dangal enters ₹ 1,600 Cr WW GBOC Club on May 26th 2017..#China - ₹ 825 Crs#Taiwan - ₹ 31 Crs
RoW - ₹ 744 Crs Total - ₹ 1,600 Crs — Ramesh Bala (@rameshlaus) May 27, 2017
रिलीज के महज 22 दिन में ही 'दंगल' ने चीन में जो 'धाकड़' कमाई की है उससे ऐसा लगता है कि आमिर की यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई 'बाहुबली 2' को वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में जल्द ही पीछे छोड़ सकती है. जिस रफ्तार से 'दंगल' चीन में कमाई कर रही है अगर यही रफ्तार बनी रही तो वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'बाहुबली 2' पीछे छूट जाएगी.
वहीं अगर बात की जाए 'बाहुबली 2' के वर्ल्डवाइड कमाई की तो फिल्म ने 26 मई तक 1,613 करोड़ की कमाई कर ली है. दोनों ही फिल्मों में अब सिर्फ 13 करोड़ का ही अंतर रह गया है.
#Baahubali2 and #Dangal WW GBOC - Till May 26th 2017:#Baahubali - ₹ 1,613 Crs#Dangal - ₹ 1,600 Crs pic.twitter.com/e2jwXXtjLe — Ramesh Bala (@rameshlaus) May 27, 2017गौरतलब है कि चीन में 'दंगल' को करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. इससे पहले आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ ने चीनी सिनेमाघरों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था. 'दंगल' की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'दंगल' ने 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. ‘दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की पांचवीं फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया. इस सूची में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के साथ-साथ सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और प्रभास की 'बाहुबली 2' का भी नाम शामिल है. बता दें कि नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और साक्षी तंवर प्रमुख भूमिका में हैं. ‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही है खूब तालियां जानें- किसी एक्टर ने ‘बाहुबली’ को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज 'बाहुबली 2' की हिंदी वर्जन की कमाई
![baahubali-2-the-conclusion-movie-stills-0001](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/09064658/baahubali-2-the-conclusion-movie-stills-00014.jpg)
#Baahubali2 Week 1: ₹ 247 cr Week 2: ₹ 143.25 cr Week 3: ₹ 69.75 cr Week 4: ₹ 29.40 cr Total: ₹ 489.40 cr NETT HINDI. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2017
गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.
इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं.
यहां देखें फिल्मों की ट्रेलर-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)