इसमें कोई दो राय नहीं है कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की क्वीन हैं. उन्होंने ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका: द् क्वीन ऑफ झांसी’, ‘कृष 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. पिछले काफी समय से उनकी लगातार सुपरहिट फिल्मों से अनुमान लगाया जा रहा था कि, उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) भी उनकी अन्य फिल्मों की तरह हिट साबित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.


कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी होना पड़ा. लेकिन सवाल ये है कि, आखिर एक्ट्रेस की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्यों कमाल नहीं कर पाई. आइए आपको पॉइंट-टू-पॉइंट इसके फ्लॉप होने का कारण बताते हैं.


भूल भुलैया 2


कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) और कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ (अपो) 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की रिलीज से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि, ‘धाकड़’ के सामने कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ नहीं टिकेगी, लेकिन जब दोनों फिल्में रिलीज हुईं, तो एक अलग ही माहौल देखने को मिला. ‘भूल भुलैया 2’ ने जहां पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की, वहीं कंगना की फिल्म आंधे मुंह गिर गई. क्रिटिक्स का मानना है कि, अगर ‘भूल भुलैया 2’ उस दिन रिलीज नहीं होती, तो शायद कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस कदर न पिटती.


स्टोरी नहीं थी यूनिक


एक दर्शक वही स्टोरी सुनना और देखना चाहता है, जिसे उसने पहले नहीं देखा हो. हालांकि, कंगना रनौत की ‘धाकड़’ में कोई अलग बात नहीं थी. उनकी फिल्म ‘मानव तस्करी’ पर आधारित है, जिस पर ‘शिवाय’, ‘पाखी’ समेत कई फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे में कंगना की कहानी में दर्शकों को कुछ खास अपनी ओर खींच नहीं पाया.


डायरेक्शन नहीं था आकर्षक


कोई भी फिल्म पहले कहानी और फिर सीन के डायरेक्शन पर आधारित होती है. अगर कहानी में दम ना हो, लेकिन डायरेक्शन जबरदस्त हो, तो दर्शक उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं, लेकिन कंगना की इस फिल्म में दोनों की ही कमी लगी. फिल्म का डायरेक्शन दर्शकों को जोड़ने में असफल रहा. बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है.


ओवर एक्शन


‘धाकड़’ फिल्म के नाम से ही मालूम पड़ता है कि, ये एक एक्शन फिल्म है, लेकिन आज का दौर सिर्फ एक्शन पर नहीं टिका है. अगर फिल्म में एक्शन के साथ कुछ आकर्षक डायलॉग्स और फन ना हो, तो लोग सिर्फ एक्शन से बोर हो जाते हैं. ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ एक बेहतर उदाहरण हैं. ये फिल्में एक्शन थीं, लेकिन इसमें मौजूद कुछ मजेदार कंटेंट्स ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था.


विवादित बयानों पर निकला दर्शकों का गुस्सा


कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आलोचकों का मानना है कि, उनकी फिल्म ‘धाकड़’ का फ्लॉप होना, उनके नाराज फैंस की प्रतिक्रिया है.