जानें, आखिर क्यों पहली मुलाकात में पीएम मोदी को च्विंग गम गिफ्ट करना चाहते हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का कहना है कि वो अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कभी नहीं मिले हैं. उन्होंने पीएम और राष्ट्रपति से मिलने की ख्वाहिश ज़ाहिर की.
मुंबई: हाल ही में अभिनेता मनोज बाजपेयी को देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मश्री दिए जाने का एलान हुआ है. सम्मान मिलने की खबर के बाद से मनोज बाजपेयी बेहद खुश हैं. हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था, “मेरा परिवार, दोस्त और सभी चाहने वाले बहुत खुश हैं और उनकी खुशी देखकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है.”
मनोज बाजपेयी का कहना है कि वो अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कभी नहीं मिले हैं. उन्होंने पीएम और राष्ट्रपति से मिलने की ख्वाहिश ज़ाहिर की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि जब वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे तो उन्हें तोहफे में क्या देंगे.
इंडिया टुडे से बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करता हूं क्योंकि वो दिन रात काम करते हैं और 4 घंटे से ज्यादा सो नहीं पाते. इसलिए मैं सोच रहा था कि उन्हें च्विंग गम गिफ्ट करूं ताकि वो उसे चबाएं और आराम करें और अपनी सेहत का भी खयाल रखें.”
मनोज बाजेपीये ने हाल में इंटरव्यू के दौरान अपने सफर को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा, “जिन्होंने मेरा सफर देखा है उनको महसूस हो रहा है कि उन्हें सम्मान मिल रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि जीवन सफल हो जाता है आपका.” उन्होंने कहा कि इतना उतार चढ़ाव देखा है इसलिए इतने लोगों का प्यार जुटा पाया हूं.
पद्मश्री सम्मान मिलने पर क्या बोले मनोज बाजपेयी, देखिए- एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत...