National Film Awards 2022 : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) में फेमस राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड अपने नाम किया है. दो साल पहले मनोज ने सारे अवॉर्ड शोज का बहिष्कार कर दिया था और कसम खाई थी कि अब वो किसी अवॉर्ड शो में शामिल नहीं होंगे. 


बात है दो साल पहले गुवाहाटी में हुए 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की जब फिल्म गली ब्वॉय के गाने 'अपना टाइम आएगा' को फिल्मफेयर मिला. इस अवॉर्ड की दौड़ में मनोज मुंतशिर का लिखा गाना 'तेरी मिट्टी...' भी शामिल था. गाने को सम्मान न मिलने पर मनोज काफी नाराज हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था​ कि अब वो किसी भी अवॉर्ड शो का हिस्सा नहीं बनेंगे.


मनोज ने कहा था कि अगर पब्लिक के सामने इन दोनों गानों को साइड बाय साइड रख दिया जाता तो भी ठीक था. मेरा गाना 'तेरी मिट्टी...' इस देश के लगभग 40 लाख मिलिट्री और पैरामिलिट्री फोर्सेस को रिप्रजेंट करता है. यह देशभक्ति के नेशनल एंथम की तरह है और इस गाने की तुलना 'तू नंगा ही तो आया है, घंटा लेकर जाएगा से की गई जो गलत है. 


मनोज ने कहा था कि मुझे लगता है कि सिनेमा एक पर्दा है इसे कभी बेपर्दा नहीं होना चाहिए. इस तरह के फूहड़ गाने बनने ही नहीं चाहिए. अगर बन भी गया तो फिल्मफेयर जैसा अवॉर्ड उसे नॉमिनेट करें और नॉमिनेट करके उसे अवॉर्ड भी दे दें तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन जनता को इससे बहुत तकलीफ पहुंची है. हिंदुस्तान जो इतना बड़ा देश है इसमें जो म्यूजिक समझते हैं. जो म्यूजिक जानते हैं उनका दिल टूटा है.


यह भी पढ़ें


अभिनेता Salman Khan मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले, जानें क्या है वजह?


Shamshera Review: रणबीर कपूर की डबल रोल में धमाकेदार वापसी, जानिए कैसी है फिल्म