सलमान ने कहा, "कुछ कुछ होता है' को लेकर चक्कर ये था कि करण जौहर ने मेरी बहन अलवीरा से मिलकर कहा था कि ये उनकी पहली फिल्म है... फिल्म के लिए काजोल को साइन किया है, शाहरुख को साइन किया है. एक छोटा-सा रोल है, जो कि काफी अहम है और इसे कोई स्टार ही कर सकता है. मगर उस रोल के लिए कोई स्टार मिल नहीं रहा है. मेरी बहन अलवीरा ने मुझसे कहा कि करण बहुत ही अच्छा लड़का है. उसकी पहली फिल्म है और तुम्हें उसकी फिल्म में काम करके उसकी मदद करनी चाहिए."
20YearsOfKKHH: ग्रैंड सेलिब्रेशन में हॉट ब्लैक अवतार में पहुंचीं करीना कपूर, देखें
जश्न के इस मौके पर शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, करण जौहर, फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और क्रू के लोगों के बीच सलमान खुद तो मौजूद नहीं थे, मगर इस मौके पर एक एवी के जरिये सलमान ने फिल्म से जुड़ने के अपने अनुभवों को शेयर किया.
सलमान ने कहा, "एक दिन करण मुझे किसी पार्टी में मिल गये और मैंने उससे कहा कि मैं फिल्म में काम करुंगा. मैंने अपनी बहन, हीरू आंटी, करण जौहर, शाहरुख खान आदि के लिए इस फिल्म में काम किया. इतना ही नहीं, मुझे स्क्रिप्ट भी बहुत पसंद आयी थी. मैं करण की राइटिंग से भी काफी प्रभावित हुआ था."
20YearsOfKKHH: शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी ने करण जौहर की ग्रैंड पार्टी में बांधा समां
सलमान ने करण जौहर की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म को लेकर करण का दृष्टिकोण काफी स्पष्ट था और फिर उन्होंने काफी अच्छी फिल्म बनायी. सलमान ने कहा कि 'कुछ कुछ होता है' एक अलग किस्म की फिल्म थी, फिल्म में उनका अपना एक सिग्नेचर स्टाइल था. सलमान ने कहा, "करण ने 'कुछ कुछ होता है' के जरिये एक अलग ही स्टाइल का सिनेमा स्थापित किया."
सलमान ने कहा कि करण लेखन, होस्टिंग, डायरेक्शन से लेकर एक्टिंग तक सबकुछ करते हैं और ऐसे में करण बॉलीवुड में सबसे बिजी शख्स हैं. सलमान ने कहा कि वो 'कुछ कुछ होता है' का हिस्सा होने के नाते काफी खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि ये फिल्म आगे भी यंग फिल्ममेकर्स को इंपीरेस्शन देती रहेगी. सलमान ने अंत में हंसते हुए कहा, "करण, एक दिन मेरे साथ दोबारा काम करना."
#20YearsOfKKHH: करण जौहर की पार्टी में पहुंचीं श्वेता बच्चन, ग्लैमरस अंदाज़ से लूट ली महफिल
इस मौके पर खास मेहमान बनकर पहुंचे वरुण धवन ने कहा कि उनके पापा डेविड धवन द्वारा निर्देशित 'छोटे मियां बड़े मियां' और करण जौहर की 'कुछ कुछ होता है' एक ही दिन रिलीज हुई थी और उस वक्त उनकी उम्र महज 11 साल थी. "वरुण ने कहा, " मेरे पापा को भी पता है कि दोनों फिल्मों में से 'कुछ कुछ होता है' मेरी फेवरिट फिल्म है."
वरुण ने कहा, "सलमान जैसे मेगा स्टार ने उनकी ज़िंदगी को काफी प्रभावित किया है. मैें 'कुछ कुछ होता है' में 'साजन जी घर आये...' गाने में सलमान खान की एंट्री सीन को कभी भी भुला नहीं सकता. गेईटी-गैलेक्सी थियेटर में मैंने इस कदर शोर कभी नहीं सुना था. ये देखकर मैं हतप्रभ हो गया था. तभी से सलमान खान जैसी स्टारडम हासिल करने की मेरी चाहत रही है. और शायद यही वजह थी कि मैं भी एक दिन एक्टर बनना चाहता था."