अभिषेक बच्चन नहीं बल्कि ये है सलमान खान के ‘धूम 4’ छोड़ने की असली वजह !
सलमान खान ने हाल ही में बयान दिया कि वह विलेन का रोल नहीं करना चाहते. ऐसे में सलमान अगर 'धूम 4' का हिस्सा बनते तो उन्हें विलेन का किरदार निभाना पड़ता.
![अभिषेक बच्चन नहीं बल्कि ये है सलमान खान के ‘धूम 4’ छोड़ने की असली वजह ! Know why Salman khan rejects dhoom 4 अभिषेक बच्चन नहीं बल्कि ये है सलमान खान के ‘धूम 4’ छोड़ने की असली वजह !](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/15131427/salmankhan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: हाल के दिनों में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर रही है कि सलमान खान ने ‘धूम 4’ छोड़ दी है. हालांकि सलमान के इस फिल्म के लिए हां कहने की बात भी अब तक साबित नहीं हो पाई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सलमान ने अभिषेक बच्चन की वजह से फिल्म को न कही.
लेकिन अब जो बात निकलकर सामने आई है वो इन सभी कयासों को खारिज करती है. दरअसल ‘धूम 4’ में अगर सलमान नज़र आते तो वह एक विलेन के रोल में होते. इस सीरीज़ की पिछली तीनों फिल्मों में अलग-अलग हीरो ने विलेन का किरदार निभाया है. पहले जॉन अब्राहम, फिर ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन और ‘धूम 3’ में सुपरस्टार आमिर खान नज़र आए थे.
लेकिन हाल ही में सलमान ने जो बयान दिया उससे साफ है कि वह विलेन का रोल ही नहीं करना चाहते. खलनायक की भूमिका निभाने के बारे में जब सलमान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "खलनायक? मैं नहीं कर सकता, क्योंकि मैं इस तरह की भूमिकाएं निभाऊंगा तो लोग मुझसे प्रभावित होंगे और जो मैं फिल्म में करूंगा तो वे भी वैसा ही व्यवहार करेंगे.”
सलमान ने अपने बयान में यह भी कहा, “मेरी फिल्मों में उनके लिए बहुत सारे संदेश हैं. मेरी सभी फिल्में गलत काम से दूर रहने और सही चीजें करने का संदेश देती हैं." अब सलमान ने खुद ही साफ कर दिया है कि वह विलेन का रोल ही नहीं निभाना चाहते. ऐसे में उन कयासों का दौर भी खत्म हो गया जिसमें कहा जा रहा था कि सलमान ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक के साथ स्क्रीन नहीं शेयर करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:दीपिका और रणवीर की शादी की अफवाहों के बीच करण जौहर ने दिया बड़ा बयान
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध की परवाह नहीं करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी
‘मोलेस्टर’ कहने वाले ट्रोल को अर्जुन कपूर ने दिया करारा जवाब
दिशा पाटनी और रितिक को लेकर आ रही खबरों को टाइगर ने बताया 'बचकाना'
VIDEO: शाहिद और श्रद्धा की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया डायलॉग प्रोमो हुआ रिलीज़
आज भी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की ये सलाह नहीं भूले हैं अभिषेक बच्चन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)