Box Office : 'बाहुबली 2' की 'सुनामी' जारी, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 500 करोड़ के पार
नई दिल्ली : ‘बाहुबली 2’ की कमाई की 'सुनामी' में ऐसा लग रहा है कि जल्द ही सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो जाएंगे. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने महज तीन दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्मी वेबसाइट koimoi के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की ग्रोस कमाई 385 करोड़ है वहीं विदेशों में फिल्म अबतक तकरीबन 120 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर चुकी है. इस तरह से फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 505 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
आपको यह भी बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में कुल 128 करोड़ की कमाई कर ली है. करन जौहर ने ट्वीट करके खुद बताया है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन शुक्रवार को 41 करोड़, शनिवार को 40.5 करोड़ और रविवार को 46.5 करोड़ की कमाई की है. इस तरह सिर्फ हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में 128 करोड़ की कमाई की है.
इस तरह इस फिल्म ने सलमान खान की 'सुल्तान' और आमिर खान की 'दंगल' को पीछे छोड़ दिया है.HISTORIC WEEKEND! Here is the HINDI language all india fri ( 41 crores) Saturday ( 40.5) Sunday ( 46.5!!!!!) grand total 128!! #Baahubali2 pic.twitter.com/IEPWSlgICp
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2017
The BIGGIES and their first 3 days...#Sultan ₹ 105.53 cr [Wednesday release]#Dangal ₹ 107.01 cr#Baahubali2 ₹ 128 cr [Hindi] India biz — taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2017
आपको बता दें कि सलमान खान की सुल्तान अब तक हिंदी सिनेमा में ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड दर्ज है. इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में 180 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन यहां ध्यान देने योग्य बात ये है कि इस फिल्म का ओपेनिंग वीकेंड पांच दिनों का था. अगर तीन दिनों की कमाई की तुलना करें तो सुल्तान फिल्म बाहुबली 2 से काफी पीछे रह गई है.
'सुल्तान' के ओपेनिंग वीकेंड का डे वाइज कलेक्शनइसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने ओपेनिंग वीकेंड में 107 करोड़ की कमाई की थी. आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.
‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही हूं खूब तालियांइस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है. आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.
जानें- किसी एक्टर ने ‘बाहुबली’ को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज बाहुबली 2: BooK My Show पर हर सेकेंड बुक हुए 12 टिकट, 3.3 मिलियन बुकिंग के साथ टूटे सारे रिकॉर्ड ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ की खूबसूरती ये है कि ये पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है. अक्सर ऐसा ही होता है कि किसी फिल्म के प्रीक्वल या सीक्वल में स्टोरी एक सी ही दोहराई जाती हैं लेकिन इसे देखते समय कहीं भी दोहरापन नहीं लगता. ‘बाहुबली 2’ में थोड़ा ह्यूमर है, थोड़ी कॉमेडी है, रोमांस है और एक्शन तो है ही… यहां पढ़ें मूवी रिव्यू