'चेहरे में भर गया था पानी, हड्डियों में आ गई थी सूजन', कोएना मित्रा का सर्जरी के बाद हो गया था बुरा हाल
Koena Mitra Surgery Experience: कोएना मित्रा इस समय फिल्मों से दूर चल रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को एक्टिव देखा जाता है. बिग बॉस में भाग लेकर एक्ट्रेस खूब चर्चा में आई थीं.
!['चेहरे में भर गया था पानी, हड्डियों में आ गई थी सूजन', कोएना मित्रा का सर्जरी के बाद हो गया था बुरा हाल koena mitra talked about her Horrible surgery experience actress revealed water filled in her face bones swollen read details 'चेहरे में भर गया था पानी, हड्डियों में आ गई थी सूजन', कोएना मित्रा का सर्जरी के बाद हो गया था बुरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/0e419c060a3467e2f71a9823db9f650b1672926721148631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koena Mitra Surgery: कोएना मित्रा इस समय भले ही फिल्मों से दूर चल रही हों, लेकिन वे बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. फिल्मों के बाद बिग बॉस में भाग लेकर एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल करने वालीं कोएना को 'मुसाफिर' फिल्म से ब्रेक मिला था. बॉलीवुड में काम करने के दौरान कोएना कई वजहों से सुर्खियों में बनी रहीं. कंगना ने अपने लुक को निखारने के लिए राइनोप्लास्टी सर्जरी करवाई थी. इस सर्जरी के बाद भी एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही थीं.
सर्जरी के बाद कोएना का हुआ था बुरा हाल
हालांकि कोएना ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि कैसे यह सर्जरी उनके लिए गलत साबित हुई थी. कोएना के मुताबिक हर किसी को यह लग रहा था कि सर्जरी गलत तरीके से हुई है, लेकिन असल में यह उनकी बॉडी के रिएक्शन के अलावा और कुछ नहीं था. कोएना ने जूम से बातचीत के दौरान कहा था, "कुछ भी गलत नहीं हुई था. कई लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे ही इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. मैं 12 साल युवा थी तब. इसलिए मैंने ये पहले ही जांच लिया था कि मेरी बॉडी इस पर कैसे रिएक्टर करेगी. इसलिए रायनोप्लास्टी बड़ी चीज नहीं है. ये साधारण चीज है और आप इस बारे में डॉक्टर्स से भी पूछ सकते हो. वह बताएंगे कि करीब चार प्रतिशत प्रोफेशनल्स ये करवाते हैं न कि सिर्फ एक्टर्स".
'हड्डियों में आ गई थी सूजन'
कोएना ने आगे बात करते हुए कहा था, "बॉडी प्रतिक्रिया अलग हो सकती है. मेरी चेहरे की हड्डियों में सूजन आ गई थी. जब आप पैर की टूटी हुई हड्डी देखते हो तो ये ठीक होने में 6 महीने लेती है और इससे पैर पर सूजन भी आ जाती है. इसे ठीक होने में करीब छह महीने या एक साल का समय लग जाता है. मेरा केस भी कुछ ऐसा ही था. मेरे गालों की हड्डियां इससे प्रभावित हुई थीं. यहा तक कि मेरे गालों की हड्डियों में सूजन आ गई थी. मेरे चेहरे में पानी भर गया था. इससे हर चीज बहुत अजीब लग रही थी. हर किसी को लगा कि कुछ गलत हुआ है. मेरी बॉडी का सर्जरी को रिएक्शन ही गलत था. सर्जरी गलत नहीं हुई थी. ये सामान्य थी. ये करेक्शन सर्जरी थी लेकिन मेरी बॉडी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी. ये मेरा पहला अनुभव था इसलिए मुझे नहीं पता था कि बॉडी कैसे रिएक्ट करेगी".
ये भी पढ़ें:
Karan Johar Slams Actors: 'ऐसा कहने के लिए मेरी हत्या भी हो सकती है', करण जौहर ने क्यों दिया इतना बड़ा बयान?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)