एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Koffee with Karan 6: 'KKHH2' में आलिया-दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं रणवीर सिंह
शो के होस्ट करन जौहर ने जब उनके पूछा कि वो आलिया और दीपिका में से किसके साथ काम करना चाहते हैं तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी आज हर तरफ चर्चा है.
नई दिल्ली: 'कॉफी विद करन' सीजन 6 के दूसरे एपिसोड में अभिनेता रणवीर सिंह और अक्षय कुमार साथ-साथ पहुंचे. यहां रणवीर सिंह ने कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. शो के होस्ट करन जौहर ने जब उनके पूछा कि वो आलिया और दीपिका में से किसके साथ काम करना चाहते हैं तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसकी आज हर तरफ चर्चा है. रणवीर ने कहा कि वो दोनों अभिनेत्रियों के साथ फिल्म 'कुछ-कुछ होता है 2' में काम करना चाहते हैं.
इसके साथ रणवीर ने कहा कि वो इस फिल्म में सलमान खान वाला रोल रनबीर कपूर से कराना चाहेंगे. रणवीर ने यहां पर सलमान खान की एंट्री वाले सीन को करके करके भी दिखाया.
यहां पर जब रणवीर से ये सवाल किया गया कि अगर बॉलीवुड के कुछ सितारे पेट्स होते तो क्या होते? इस सवाल का रणवीर ने बहुत ही चालाकी से जवाब दिया. रणवीर ने बताया कि आमिर खान उल्लू (Owl) होते और आलिया भट्ट को किट्टी कैट होतीं. वहीं जब दीपिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा कि वो हमिंग बर्ड (Hummingbird) होतीं.
एक ब्वॉयफ्रेंड के रुप में कौन सी आदत सबसे बुरी है? इस सवाल पर रणवीर ने बताया कि वो कभी समय पर नहीं पहुंचते हैं. इसमें उन्हें सुधार करने की जरुरत है. किस खान के साथ बॉलीवुड में रणवीर सिंह काम करना चाहेंगे? इस सवाल पर रणवीर ने बताया कि वो तैमूर अली खान के साथ फिल्म में करना चाहेंगे. आप 'कॉफी विद करन' का ये एपिसोड Hotstar पर देख सकते हैं.No wonder @akshaykumar is always laughing his way from the Box Office to the bank! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithAkshay #KoffeeWithRanveer pic.twitter.com/y8ON8o7RZB
— Star World (@StarWorldIndia) October 28, 2018
No one does wedding parties like @ranveerofficial! #KoffeeWithRanveer #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/QNCxabMoCX
— Star World (@StarWorldIndia) October 28, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion